- बिपाशा ने करण को शादी के दो साल पूरे होने की खुशी में एक नायाब गिफ्ट दिया है जिसे करण कभी नहीं भूल पायेंगे। बिपाशा ने शादी के फेरे लेते हुए इंस्टाग्राफ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसके कैप्शन में लिखा है '30 अप्रैल 2016- हमारी शादी का दिन... ऐसा लग रहा है जैसे कल ही हमारी शादी हुई हो पर इसे दो खूबसूरत साल हो गए हैं। तुम्हें ढूंढ़ना लगता है खुद को समझना, क्या ये सच्चा प्यार है... थैंकयू माई लव, हैप्पी मौंकीवर्सरी... आई लव यू। मैं वादा करती हूं... मैं अगली बार से इसे 28 अप्रैल से ही सेलीब्रेट करना शुरू नहीं करूंगी, लोग कंफ्यूज हो जाते हैं।'
- करण सिंह ग्रोवर ने भी अपनी शादी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा 'मुझे लगता है कि मैं जब तुमसे मिला वो मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दिन था पर जब हमारी शादी हुई तो मुझे अहसास हुआ कि मेरी जिंदगी का खुशनुमा दिन हमारी शादी है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है मैं हर सुबह तुम्हें अपने बगल में पाता हूं और हर दिन मेरी जिंदगी का बेस्ट डे हो जाता है।'
- साल 2016 में 30 अप्रैल को बिपाशा और करण शादी के अटूट बंधन में बंध गए थे। दो साल पहले दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी की सारी रश्में कीं और साथ जीने मरने की कसमें खाईं थीं। बता दें कि दोनों के प्यार की शुरुआत हॉरर मूवी अलोन के शूटिंग सेट से हुई।
- बता दें की दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फैंस को इनके लाइफ में हो रही चीजें जानने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है। बता दें कि बिपाशा बासु के साथ शादी रचाने से पहले करण दो शादियां और कर चुके हैं जो चल नहीं पाई और ये उनकी तीसरी शादी है।
- बिपाशा ने अपनी शादी से लेकर करण के साथ इस दो साल के सफर को एक वीडियो जरिये बयां किया है। जिसमें दोनों के बेस्ट मूमेंट्स हैं और लिखा है 'एक साल और बीत गया।... मैं भगवान को तुम्हारे साथ बिताए हर दिन के लिए धन्यवाद करती हूं और हमारे प्यार के लिए भी जो हमें एक दूसरे से है। हमने अपनी शादी लीगल तौर तरीकों से 28 अप्रैल को ही कर ली थी पर ये सच में सभी के लिए 30 अप्रैल साल 2016 को हुई थी।'
- मालूम हो की बिपाशा ने दो तरह से शादी की थी। एक तो बंगाली रीती-रिवाजों से और दूसरा क्रिश्चन तौर तरीकों से। दोनों ने कुछ वक्त एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला ले लिया और आज दोनों ने सफलता पूर्वक एक साथ दो साल पूरे भी कर लिये हैं।
बर्थ डे : इस तरह अरिजीत सिंह अपने गानों से बने टूटे दिलों की आवाज, इनके बारे में ये बातें जान लें आज
बर्थ डे : किसान परिवार में जन्में मनोज बाजपेयी ने इस तरह बॉलीवुड में बनाई पहचान, पहली शादी चली थी बस दो महीने
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk