सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। अरबपति फिलांथ्रोपिस्ट बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि सामाजिक कार्यों को अधिक समय देने के लिए उन्होने अपना पद छोड़ा है। बता दें कि 64-वर्षीय गेट्स ने एक दशक से अधिक समय पहले फर्म में दिन-प्रतिदिन के कार्यों में शामिल होना बंद कर दिया था, वह अपनी पत्नी मेलिंडा के साथ शुरू किए गए एक फाउंडेशन पर ज्यादा ध्यान देने लगे थे। रेडमंड-आधारित प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी के अनुसार, 2014 की शुरुआत तक गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन के रूप में काम करते थे और अब वह पूरी तरह से इस पद को छोड़ चुके हैं।
सत्या नडेला बोले, बिल के साथ काम करना एक सम्मानजनक बात
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी और कंपनी के दिग्गज सत्या नडेला ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'सालों से बिल के साथ काम करना और कुछ सीखना बहुत ही सम्मान की बात है। बिल ने हमारी कंपनी की स्थापना सॉफ्टवेयर की लोकतांत्रिक शक्ति में विश्वास और समाज की सबसे अधिक दबाव वाली चुनौतियों को हल करने के जुनून के साथ की; Microsoft और दुनिया इसके लिए बेहतर हैं। Microsoft तकनीकी सलाहकार के रूप में अपनी निरंतर भूमिका में गेट्स के तकनीकी जुनून और सलाह से लाभ उठाता रहेगा। मैं बिल की दोस्ती के लिए आभारी हूं और उनके साथ काम करना जारी रखना चाहता हूं।'
2000 में दिया सीईओ पद से इस्तीफा
गेट्स ने 2000 में सीईओ पद से इस्तीफा दिया था और कंपनी को स्टीव बाल्मर को सौंप दिया। उन्होंने उसी समय अध्यक्ष की भूमिका छोड़ दी जब नडेला 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ बने। बता दें कि बिल गेट्स ने 1975 में अपने दोस्त पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की सह-स्थापना की थी।
International News inextlive from World News Desk