लिविंग लेजेंड
विश्व के प्रशंसित लोगों की चर्चा हो तो ना जाने कितने लोगों का नाम आपके दिमाग में आता होगा. ऐसे ही सवाल को लेकर एक सर्वे कराया गया जिसमें जो भारतीय सबसे ऊपर नजर आया वो रहे महानतम पूर्व क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर. सचिन को इस सूची में विश्व में पांचवां स्थान हासिल हुआ. माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स इस सूची के शीर्ष पर रहे.
भारतीयों का बोलबाला
'विश्व के सबसे प्रशंसित व्यक्ति' नाम का ये पोल सर्वे 13 देशों में यूगोव द्वारा किया गया. इसे द टाइम्स ने कराया था. सर्वेक्षण में करीब 14 हजार लोगों को शामिल किया गया. जिन 13 देशों में ये सर्वे किया गया, उसमें ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस, अमेरिका, पाकिस्तान, चीन और भारत जैसे देश शामिल थे. सचिन के अलावा इस सूची में छह अन्य भारतीयों को भी जगह मिली है. जिसमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी (सातवां), बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (नौवां), पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम (दसवां), सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (चौदहवां), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (18वां) और उद्योगपति रतन टाटा (तीसवें) शामिल हैं.
ओबामा, पोप सबसे आगे गेट्स
58 वर्षीय गेट्स को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अधिक प्रशंसित पाया गया. ओबामा दूसरे स्थान पर रहे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तीसरा स्थान मिला. पोप फ्रांसिस चौथे और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग छठे स्थान पर रहे. तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा को सूची में 13वां स्थान हासिल हुआ है.
Hindi news from International news desk, inextlive
International News inextlive from World News Desk