फिर हासिल किया वही रुतबा
अमीर व्यक्ितयों की संपत्ति के बारे में जानकारी देने वाली कंपनी वेल्थ-एक्स ने एक लिस्ट तैयार की है। जिसमें दुनिया के टॉप 10 अमीरों का नाम शामिल हैं। इसमें आईटी के धुरंधर और माइक्रोसॉफ्ट के जनक बिल गेट्स को नंबर वन पर रखा गया है। बिल गेट्स की कुल संपत्ति 86 अरब डॉलर बताई गई है। इसके साथ ही गेट्स एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में जाने जाने लगे।  

टॉप 10 में जुकरबर्ग भी शामिल
लिस्ट के अनुसार अमेरिकी निवेशक वारेन बफे 70.1 अरब डालर के साथ दूसरी पोजीशन पर हैं. वहीं स्पेन के अमानसियो ओर्टेगा 65 अरब डालर के साथ तीसरे स्थान पर हैं. बताते चलें कि टॉप 10 अमीर व्यक्तियों में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग भी शामिल हैं. वैसे वेल्थ-एक्स की इस लिस्ट में अमेरिकी बिजनेसमैनों का दबदबा है. इस लिस्ट में किसी भारतीय का स्थान नहीं है. 25 स्थानों में 14 पर अमेरिकी बिजनेसमैन हैं. इन 14 अमेरिकियों की संयुक्त रूप से संपत्ति 514.2 अरब डालर है जो नार्वे के जीडीपी से ज्यादा है. इसके अलावा लिस्ट में गूगल के लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन और अलीबाबा के चेयरमैन जैक मा भी शामिल हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk