पटना ब्‍यूरो। बिहार आर्म रेसलिंग एसोसिएशन, स्पोर्ट्स आर्म रेसलिंग एसोसिएशन व आईएएफ के सहयोग से डेविस जिम की ओर से ओपन बिहार स्टेट आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप- 2024 में बिहार के युवाओं ने अपना दम दिखाया। पटना युवा आवास में आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक सुदय यादव, विशिष्ट अतिथि बिहार आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के महासचिव विक्रम कुमार, डॉ। असफाक आलम, कलीम मल्लिक, मिस्टर वर्ल्ड राजू खान, इंटरनेशनल एथलीट साजिद हक, एनबीबीएफए के संयुक्त सचिव उपेंद्र कुमार, सचिव विजय शंकर व कार्यक्रम के आयोजनकर्ता डेविस मल्लिक ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में शामिल 32 केटेगरी जिनमें 16 सीनियर, 12 जूनियर, 2 फीमेल व 2 मास्टर्स आर्म रेसलर्स ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। इस चैंपियनशिप में पूरे बिहार से 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। कार्यक्रम में आगत अतिथिओं द्वारा विजेता खिलाड़िओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल, सर्टिफिकेट व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डेविस मल्लिक ने कहा कि यह चैंपियनशिप बिहार के आर्म रेसलर्स को एक नई दिशा देगा.डेविस मल्लिक ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को इंडियन आर्म फेडरेशन के तहत तमिलनाडु में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में चयनित होने का अवसर मिलेगा। मौके पर जयशंकर, मुकुल कुमार, महताब आलम, जीशान फरीदी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।