पटना (ब्यूरो)। अपने पुत्र के साथ बाइक से अस्पताल जा रही 60 वर्षीय महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं पुत्र घायल हो गया। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला मुसहरी के निकट घटी। घटना से उग्र लोगों ने थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व चालक को पकड़ा व लोगों को शांत कराया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम करा स्वजन को सौंप दिया है। रविवार को बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली श्रीचंदपुर निवासी महेंद्र पासवान की पत्नी आशा देवी अपनी पुत्री प्रिया को चिकित्सक से दिखाने के लिए बाइक से पाटलिपुत्र अस्पताल के लिए निकली थी। प्रिया बाइक पर थी जबकि आशा देवी अपने पुत्र सन्नी के साथ दूसरे बाइक पर थी। बताया जाता है कि इसी क्रम में शिवाला मुसहरी के निकट सामने से आ रहे लोडेड ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही आशा देवी की मौत हो गई। जबकि सन्नी घायल हो गया। घटना के बाद जुटे लोगों ने भाग रहे ट्रक को चालक समेत धड़ दबोचा व यातायात बाधित कर ट्रक में तोडफ़ोड़ करने लगे। सूचना पर स्वजन चित्कार करते घटना स्थल पर पहुंचे। प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि ट्रक के चपेट में आने से महिला आशा देवी की मौत हो गई। ट्रक व आरा निवासी चालक बिरेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया गया। मामले मेंं आगे की जांच की जा रही है।

मदर्स डे के दिन मां की मौत से चित्कार उठा सन्नी
मदर्स डे के दिन अपने सामने मां की मौत देख सन्नी चित्कार कर उठा। वह कभी अपने मोबाइल में मदर्स डे पर लगाए मां की फोटो को देखता, तो कभी उसके मृत शरीर को। दुर्घटना में मां आशा देवी के साथ स्वयं भी घायल हुआ। वह कहता रहा कि मदर्स पर सुबह ही मोबाइल पर मां का अपने साथ वाला फोटो स्टेटस लगाया था। क्या पता था कि आज ही मां हमसे सदा के लिए दूर हो जाएगी।