पटना (ब्यूरो)। जमुई की बेटी टीनू ने पांच दिनों में पांच नौकरियों पर कब्जा जमाया। उसने लगातार पांच प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर सबको चौंका दिया है। बिहार एसएससी ग्रेजुएट लेबल परीक्षा पास कर टीनू अब अफसर बिटिया बन गई है। इसके अलावा उसने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति की तीनों परीक्षा में सफलता पाई है।
टीनू बताती है कि दिसंबर का अंतिम सप्ताह उसके लिए उपलब्धियों से भर रहा। 22 दिसंबर को उसका चयन कंप्यूटर आपरेटर के पद के लिए हुआ। अगले दिन 23 दिसंबर को बीएसएससी (सीजीएल) की प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होकर सहायक प्रशाखा पदाधिकारी बनी। 25 दिसंबर को बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के 6 से 8 संवर्ग में सफलता हासिल की।
26 दिसंबर को बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यमिक विद्यालय 9 से 10 संवर्ग तथा उच्च माध्यमिक 11 से 12 विद्यालय के लिए भी सफलता हासिल की। सफलता का श्रेय अपने परिवार तथा अपने दिवंगत नाना को देते हुए टीनू बताती है कि नियमित रूप से यदि आप पढ़ाई करें तो सफलता दूर नहीं है। प्रतियोगिता परीक्षा की सफलता के लिए स्थान मायने नहीं रखता है। यदि आप एकाग्र होकर अपनी पढ़ाई करें और परिवार आपका सपोर्ट करें तो सफलता जरूर मिलेगी।
यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है टीनू
सेल्फ स्टडी को अध्ययन का माध्यम बनाकर सफलता प्राप्त करने वाली टीनू (27) अब संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहती है। टीनू के पिता मुन्ना कुमार ङ्क्षसह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर हैं। मां ङ्क्षपकी ङ्क्षसह गृहणी हैं। वह अंग्रेजी में मास्टर डिग्री और बीएड की डिग्री प्राप्त कर चुकी है। टीनू बताती है कि तीन बार बिहार पुलिस के दारोगा पद पर सफलता पाने से मामूली कदम से चूक गई थी।