पटना (ब्यूरो)। मोतिहारी में एक्साइज सुपरिटेंडेंट के पद पर पदस्थापित अविनाश प्रकाश के पास से अकूत संपत्ति मिली है। ज्ञात हो कि अविनाश प्रकाश के पटना, मोतिहारी व खगडिय़ा स्थित आवास पर बुधवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कई टीमों ने एक साथ रेड मारा। एसवीयू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अविनाश प्रकाश के विरूद्ध अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद एसवीयू ने रेड मारा। अविनाश प्रकाश आबकारी विभाग के पहले अधिकारी हैं, जिनके खिलाफ रेड मारा गया है।
अर्जित की करोड़ों की संपत्ति
एसवीयू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जांच में अविनाश प्रकाश के एक ऐसे मकान के बारे में पता चला है जो करीब एक बीघा में बना हुआ है। मकान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। मकान में खूबसूरत बागान, दस गायों का खटाल व कई नौकर भी मिले। अविनाश के पास से इनकी स्वयं की दो जेसीबी मशीन, एक इनोवा गाड़ी व करोड़ों की चल-अचल संपत्ति होने का प्रमाण मिला है। इनके व इनके परिजनों के नाम से कई लाख रूपये का निवेश बैंक व एलआइसी में किये जाने का दस्तावेज मिला है। खगडिय़ा में एक अलीशान मकान व एक जेसीबी भी बरामद किया गया है। जबकि पटना में एक फ्लैट के खरीदे जाने की सहमति पत्र भी मिला है। एक पैसा गिनने का मशीन भी बरामद हुआ है।
एक साथ मारा रेड
एसवीयू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अविनाश प्रकाश के पैतृक निवास खगडिय़ा जिले के चित्रगुप्त नगर थाना अंतर्गत डीएवी चौक, राजेंद्र नगर, मोतिहारी के छितौनी थाना अंतर्गत छोटा बरियारपुर के राधिकाकुंज व पटना में एक साथ रेड मारा गया। यह भी जानकारी दी गई कि अविनाश प्रकाश ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने सेवा काल में वैध आय के स्त्रोत से काफी अधिक मात्रा में धन अर्जित किया है तथा पटना व अन्य जगहों पर अचल संपत्ति को बनाए हैं।
पत्नी के नाम पर तीन फ्लैट
एसवीयू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छापेमारी में दो पासपोर्ट, एचडीएफसी बैंक के पांच पासबुक, इलाहाबाद बैंक का एक पासबुक, एसबीआई के पांच पासबुक, यूनियन बैंक के तीन पासबुक, केनरा बैंक में एक पासबुक, एचडीएफसी एलआईसी में तीन इंश्योरेंस, टाटा एआईजी में एक इंश्योरेंस, एलआईसी में दो इंश्योरेंस, एक टैक्सी का रजिस्ट्रेशन पेपर, पत्नी के नाम पर 41 डिसमिल क्षेत्र में 8.25 लाख रूपये कीमत वाली तीन फ्लैट तथा पिता के नाम पर बीस प्लॉट, जिसका रकबा 800 डिसमिल है व कीमत 48.5 लाख रूपये है, के बारे में जानकारी मिली है। पिता के नाम पर प्लॉट की खरीदारी 2016-17 में की गई थी।
जमकर बनाई अवैध संपत्ति
एसवीयू द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि अविनाश प्रकाश ने सरकारी सेवा में रहते हुए नाजायज तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है, जो इनके द्वारा प्राप्त वेतन व अन्य ज्ञात स्त्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है। इसी आरोप पर उनपर आय से अधिक 94,05,000 की संपत्ति गैरकानूनी व अवैध तरीके से अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। यह भी बताया गया है कि आगे की जांच में अविनाश प्रकाश द्वारा अर्जित किए गए कई आपत्तिजनक व अवैध धर्नाजन से जुड़ी जानकारी मिलने की संभावना है।