पटना ब्यूरो। Shukra Uday: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की दशा समय-समय पर बदलता रहता है और इसका असर मानव जीवन व पृथ्वी पर भी होता है। धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य एवं सुख-समृद्धि के दाता शुक्र ग्रह 29 अप्रैल सोमवार को पूर्व दिशा में अस्त हो गए थे, जो 28 जून शुक्रवार की शाम 5 बजे पश्चिम दिशा में उदय होंगे। शुक्र ग्रह का उदय आषाढ़ कृष्ण सप्तमी को बुध की राशि मिथुन में हो रहा है। इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर होगा। इस पक्ष में दो तिथि के क्षय होने से लग्न-मुहूर्त शुरू नहीं हो पाएगा। शुक्रोदय के दस दिन बाद ही शहनाई की गूंज सुनाई देगी। इसके बाद हिंदुओं के सभी शुभ एवं मांगलिक कार्य शादी-विवाह, जनेऊ, मुंडन, गृहप्रवेश, भूमि पूजन, द्विरागमन, भवन-वाहन, आभूषण की खरीदारी आदि शुरू हो जाएगी। इस ग्रह के उदय होने से बाजारों में रौनक लौटेगी, शेयर मार्केट में भी उछाल आएगा।
मिथिला पंचांग में 3 तो बनारसी पंचांग में 7 मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि शुक्र ग्रह के उदय होने के बाद सनातन धर्मावलंबियों के शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त 15 जुलाई तक ही है। मांगलिक कार्य के लिए 9 जुलाई से 15 जुलाई तक मिथिला पंचांग के अनुसार तीन तो बनारसी पंचांग के मुताबिक सात शुभ लग्न मुहूर्त है। इसके बाद चातुर्मास शुरू हो जाएगा। चातुर्मास के बाद इस वर्ष कुल 18 शुभ लग्न मुहूर्त शेष होंगे।
शादी-विवाह में ग्रहों की शुभता जरूरी
आचार्य राकेश झा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का होना महत्वपूर्ण है। वैवाहिक बंधन को सबसे पवित्र रिश्ता माना गया है। इसलिए इसमें शुभ मुहूर्त का होना जरूरी है। शास्त्रों में शादी के शुभ योग के लिए नौ ग्रहों में गुरु, शुक्र एवं सूर्य का शुभ एवं उदित होना जरूरी है। रवि-गुरु का संयोग सिद्धिदायक व शुभफलदायी होते हैं। इन तिथियों पर शादी-विवाह को बेहद शुभ माना गया है।
शुक्र उदित होने से राशियों पर प्रभाव
मेष-मेलजोल बढ़ेगा, नए अवसर के आसार बनेंगे, धन की स्थिति में सुधार।
वृष-शब्द-विचारों पर विशेष ध्यान, समाजिक संपर्क बढ़ेगा, सगे-संबंधी से सलाह कारगर।
मिथुन- नए शौक बनेंगे, जूनून बड़ा रहेगा, वर्चस्व में वृद्धि, नए संपर्क बनेंगे।
कर्क- मेहनत के बल पर अपने आप को बेहतर बनाने का समय, किसी भी काम को ससमय व बेहतर ढंग से पूर्ण करें, आमदनी में इजाफा।
सिंह- अपने-आप को निखारने का मौका मिलेगा, सहकर्मी से अच्छे संबंध होंगे, धन आगमन के आसार बनेंगे।
कन्या- करियर में बेहतर विकल्प के आसार, ऊर्जा को सही जगह निवेश करें, व्यापार, नौकरी में बेहतर साबित करने का मौका।
तुला- तरक्की के नये अवसर मिलेंगे, आर्थिक स्थिति में सुधार, सीखने की प्रवृत्ति रखे, कुछ नया आजमाने का सही अवसर।
वृश्चिक- अपने आप को निखारने का सही समय, बदलाव के लिए तैयार रहें, परिवारिक संबंध बेहतर होंगे, तरक्की के नए अवसर बनेंगे।
धनु- अपने आप को लचीचा बनाएं, बाहरी लोगों से मिलना लाभ देगा, करियर को उड़ान मिलेगा।
मकर- बदलाव का समय है, अपने काम को निखारने का सही समय, धनागमन का योग।
कुंभ-करियर में जोखिम से लाभ, रचनात्मक क्रिया लाभ देगा, व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा मिलेगा।
मीन-घर-परिवार के लिए बेहतर समय, सुख-सुविधा में वृद्धि, करियर में लाभ, अपनों का साथ मिलेगा।
-इस वर्ष के वैवाहिक शुभ मुहूर्त
बनारसी पंचांग के अनुसार
जुलाई- 9,10,11,12,13,14,15
नवंबर- 16,17,22,23,24,25,26,28,29
दिसंबर- 2,3,4,5,9,10,11,14,15
मिथिला पंचांग के मुताबिक
जुलाई- 10,11,12
नवंबर- 18,22,25,27
दिसंबर- 1,2,5,6,11