पटना ब्यूरो। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन 16 को लेकर पटनाइट्स में एक्साइमेंट बढऩे लगा है। सुबह से ही पाटलिपुत्र स्थित डीजे आईनेक्स्ट कार्यलय में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागियों की भीड़ जुट रही है। इवेंट में महज दो दिन बांकी है। सैकड़ों लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 22 सितंबर को संडे को होने की वजह से कामकाजी लोग भी जानकारी लेकर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो देर न करते हुए तुरंत रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी भागीदारी पक्की कर लें। बाइकथॉन का आयोजन गांधी मैदान के गेट नंबर एक से होगा। गांधी मैदान से सुबह 6.30 बजे रैली को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके बाद रैली गंगा ड्राइव, कुर्जी होते हुए न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज तक जाएगी।
ड्रा से मिलेगा उपहार
गांधी मैदान गेट नंबर एक से साइकिल रैली न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचेगी जहां पार्टिसिपेंट्स के एंटरटेनमेंट की भी व्यवस्था की गई है। शहर के जाने माने कलाकारों द्वारा डांस, सिंगिंग और मिमिक्री से भरपूर मनोरंजन करेंगे। पार्टिसिपेंट्स लकी ड्रा कूपन को बाक्स में डालेंगे जिसके बाद वहां मौजूद गेस्ट ड्रा निकालकर विजेताओं के नाम की घोषणा करेंगे।
साइक्लिंग करें, स्वस्थ्य रहें
साइकिल एक इकोफ्रेंडली सवारी है। बिगड़ती लाइफ स्टाइल में खुद को साइकिल चलाकर फिट रख सकते हैं। सभी को साइकिलिंग करनी चाहिए। जो साइकिल चलाते हैं वे स्वस्थ्य रहते हैं। पटना में पॉल्यूशन लेवल अक्सर बढ़ जाता है। इस समस्या के निदान के लिए सभी साइकिलिंग करें। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित बाइकथॉन सीजन 16 में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्वस्थ्य रहें।
-अपराजित लोहान, एसपी ट्रैफिक, पटना
साइकिलिंग एरोबिक एक्सरसाइज है
साइकिल चलाना स्वस्थ रहने का सबसे आसान तरीका है। यह एक एरोबिक एक्सरसाइज है, जिससे शरीर को बहुत से लाभ मिलते हैं। आप साइकिल चलाकर अपनी हेल्थ को बेहतर बना सकते हैं और जरूरी काम भी कर सकते हैं। साइकिल चलाने से शरीर एक्टिव रहता है और कई बीमारियों से राहत मिलती है। साइकिल चलाना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है। लोग अपनी उम्र और क्षमता के अनुसार प्रतिदिन साइकिल चला सकते हैं। अगर आप भी फिट रहना चाहते हैं और वजन कंट्रोल करना चाहते हैं, तो दिन में कुछ वक्त साइकिलिंग जरूर करें।
- विमल कुमार, जोनल, मैनेजर, एएसजी आई हॉस्पीटल
स्कूल के बच्चों को भी साइकिलिंग के लिए प्रेरित करता हूं। खुद भी चलता हूं। लोगों को भी प्रेरित करता हूं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित बाइकथॉन सीजन 16 सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और पॉल्यूशन फ्री पटना बनाएं।
- उमेश सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर, टर्निंग प्वाइंट स्कूल
रजिस्ट्रेशन कराते ही मिलेगी किट
बाइकथॉन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट और कैप दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हमारे सम्पर्क नंबर 6207774170 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
बाइकथॉन की प्रमुख जानकारी
फ्लैग ऑफ वेन्यू- गांधी मैदान गेट नम्बर एक
इवेंट वेन्यू -न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज, पाटलिपुत्र कैंपस
फ्लैग ऑफ टाइम -सुबह 6.30 बजे
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ऑफिस पाटलिपुत्रा
-श्रीराम ट्रेडर्स नया टोला
-कुंटी मेडिकल हॉल चिड़ैयाटाड़ पुल
-श्रीराम एकेडमी जगनपुरा
-द पॉयनियर लिंग्वा भूतनाथ
-रॉयल इंडियन एजेंसी सैदपुर
-सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार, सैदपुर
-रेवल स्पोकेन इंग्लिश क्लासेज, बोरिंग रोड