पटना (ब्यूरो)। लंबे अंतराल के बाद पटना में कोरोना वायरस से संक्रमित दो रोगियों की पहचान की गई है। इनमें से एक मरीज केरल की यात्रा करके लौटा है, जबकि दूसरा असम की यात्रा से वापस आया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। इन दोनों रोगियों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।


स्वास्थ्य सचिव सह स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिन दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें से एक मरीज की सैंपल की जांच इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में हुई। जबकि, दूसरे की जांच ईएसआइसी अस्पताल, बिहटा (पटना) में हुई। कार्यपालक निदेशक के अनुसार एक संक्रमित की आयु 29 वर्ष के करीब है, जो राजधानी पटना के गर्दनीबाग का निवासी है। उसमें सर्दी-खांसी के लक्षण पाए जाने के बाद उसने अपना सैंपल गर्दनीबाग अस्पताल में दिया था। जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति हाल ही में केरल की यात्रा कर लौटा है। वायरस की पुष्टि के बाद उसके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच कराई जा रही है।


संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से संक्रमित जिस दूसरे मरीज की पहचान हुई है, वह मूल रूप से बांका का रहने वाला है। वह असम की यात्रा से लौटा है और फिलहाल पटना में रह रहा है। साइनस के आपरेशन के लिए वह ईएसआइसी अस्पताल, बिहटा (पटना) गया था। यहां कोविड टेस्ट में वायरस की पुष्टि हुई है। दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। जीनोम सिक्वेसिंग के बाद ही पता चलेगा कि यह कोरोना का कौन सा वैरिएंट है।