पटना (ब्यूरो)। बेलगाम रफ्तार का कहर लोगों की जान लेने के बाद ही थम नहीं रहा है। ताजा घटना शनिवार की सुबह बेऊर इलाके की है, जब सुबह- सुबह मार्निंग वॉक पर निकली एक महिला को सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचलकर मार डाला। घटना के समय तुरंत ही ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बाइपास को जामकर आगजनी की और देखते-देखते ही बाइपास के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतक लड़की की पहचान बेऊर निवासी मुन्ना राय की बेटी प्रीति ऊर्फ मंगली के रूप में की गई है।
पुलिस के देर से आने पर फूटा गुस्सा
महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद बेऊर पुलिस मौके पर बहुत देर से पहुंची। घटना की सूचना मिलने के बाद भी बहुत देरी से पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश हो गया। लोगों ने बाइपास-एनएच- 30 पर आगजनी कर घंटो जाम लोगों ने लगाया। पुलिस पहुंची भी तब भी बवाल जारी रहा। लोगों ने टायर जलाकर विरोध जताया। घटना के बाद आक्रोशित लोग मृतक के परिवार जनों को मुआवजा दिये जाने की मांग करते रहे। पुलिस ने किसी प्रकार स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त करते हुए डेडबॉडी को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।