पटना ब्‍यूरो। पटना के आसियाना - दीघा रोड पर मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत समेत कई तरह की सरकारी योजनाओं के माध्यम से इलाज आसान हो गया है। इसके तहत यहां गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज और ऑपरेशन सुलभ हो गया है। इसका सुखद परिणाम है कि पिछले तीन महीने में सौ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड के लाभुक यहां इलाज करा चुके हैं। इसमें किडनी, यूरोलॉजी, गाइनी और जनरल सर्जरी समेत कई तरह की बीमारियों का इलाज हुआ है।
अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट और एडवांस लेप्रोस्कोपिक विशेषज्ञ डॉ। कुमार राजेश रंजन ने बताया कि यहां किडनी स्टोन, किडनी कैंसर, पेशाब की थैली में कैंसर, वेसाइको वेजाइनल फिस्टुला, लिंग संबंधि समस्या, पेशाब की पाइप में समस्या के अलावा अन्य कई तरह की समस्याओं का सफल इलाज हुआ है। खास बात यह है कि ज्यादातर समस्याओं का इलाज और ऑपरेशन एडवांस लेप्रोस्कोपी के माध्यम से हुआ। यहां गॉल ब्लाडर की सर्जरी और बच्चेदानी का ऑपरेशन भी आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से हो रहा है।
निदेशक डॉ। अमृता बताती हैं कि हमारी कोशिश है कि हम सरकारी योजनाओं के ज्यादा से ज्यादा लाभुकों का इलाज यहां उपलब्ध कराएं। इसलिए हमने इन योजनाओं से इलाज की प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है। गरीब से गरीब और कम पढ़े लिखे लोग यहां बिना किसी झिझक और परेशानी के पूरे भरोसे के साथ इलाज करा सकते हैं। पिछले दो-ढ़ाई सालों से आयुष्मान योजना के तहत सैकड़ों मरीज इसका लाभ उठा चुके हैं। यहां योजना से जुड़े और नहीं जुड़े, सभी तरह के मरीजों का बिना किसी भेदभाव के एकसमान इलाज किया जाता है। यहां थर्ड पार्टी इंश्योरेंस या हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कैशलेस सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्मार्ट आईसीयू की व्यवस्था इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को खास बनाता है, जो मरीजों के इलाज के लिए काफी जरूरी सेवा है।