पटना (ब्यूरो)। टर्निंग प्वायंट द्वारा आगामी फरवरी महीने में आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट में भाग लेने वाली तीन और टीमों की घोषणा आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय कुमार शर्मा द्वारा की गई। इन तीन टीमों को मिला कर अब तक कुल 9 टीमों की घोषणा की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि कुल 12 टीमों का गठन इस लीग के लिए किया जा रहा है। प्रत्येक टीमों को देश के शीर्ष कॉलेज व विश्वविद्यालयों द्वारा खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस लीग में खेलने वाली सभी टीमों को रंगीन ड्रेस उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर कराया जायेगा। मैचों का आयोजन लीग आधार पर किया जायेगा। मैच का फॉर्मेट 20-20 का होगा। श्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कारों की बारिश होगी। साथ ही इस बार कुछ विशेष पुरस्कार भी दिये जायेंगे। बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द लीग, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर और उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि तीन संस्करणों का हमने सफल आयोजन कराया और उसका पुरस्कार वितरण अलग से समारोह आयोजित कर किया। इस समारोह में दिग्गज खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व अन्य को सम्मानित किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले विजेता टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल मैच का टिकट दिया गया था। इस बार भी हमलोग इसका प्रयास कर रहे हैं।
घोषित तीन टीमें इस प्रकार है-
लॉयड चेंजर्स : करण कुमार (कप्तान), आदर्श आनंद, प्रह्लाद कुमार, अश्विन आर्या, केशव कुमार, राजन कुमार, अनीस रंजन, शौर्या कृष्णन, स्वयं सिंह, आदित्य राज, आदर्श राज, अमन आर्या, शौर्या कुमार, शान कुमार, पृथ्वेश रंजन।
संस्कृति दबंग : प्रदुम्न कुमार पाठक (कप्तान), शुभम कुमार, श्रेयांशु, युवराज सिंह, आदित्य राज, अंशु कुमार, रजनीश कुमार, अमन कुमार, अंशुमान राज, राज कुमार रजक, शुभम कुमार, रवि राज, विशेष कुमार, आयुष कुमार, कृष कुमार।
रुंगटा वारियर्स : शिवम कुमार (कप्तान), मोहम्मद शहनवाज अहमद, अनिकेत राज, साहिल कुमार, हर्ष गौतम, उदित राज, अयान रितेश सिन्हा, अर्णव सिन्हा, उत्कर्ष राज, सूर्यकांत प्रभाकर, प्रिंस कुमार, सुजल कुमार, वेदांत झा, सुजल कुमार केसरी, तहमीद आलम।