पटना (ब्यूरो)। डोभी थाना क्षेत्र में गया-डोभी मार्ग पर शनिवार को पिपरा बजौरा के पास छड़ लेकर गया जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पर बैठे तीन मजदूरों की दबने से मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटनास्थल के पास मौजूद अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करमौनी के कर्मचारी और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से सभी को निकाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया।
ट्रैक्टर के नीचे दबने से मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के खरांटी गांव निवासी सन्नी कुमार (18), अर्जुन कुमार (18) और बोधगया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव का अर्जुन यादव (50) की मौत हो गई। वहीं मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के खरांटी गांव निवासी विकास कुमार (18) और सुजीत कुमार (18) घायल हो गए। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक चंद्रकांत यादव ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
जेसीबी से हटाया ट्रैक्टर
दोनों घायलों ने बताया कि पिपरा बजौरा के पास टावर कंपनी का स्टाक है। वहां से छह टन छड़ लेकर गया जा रहे थे। गया में टावर का निर्माण हो रहा है। डोभी थाने के एएसआइ सौरव कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर और छड़ को जेसीबी के माध्यम से सड़क से हटवाया गया।
लोगों ने किया सड़क जाम
मृतक के स्वजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर कुछ ही देर में जाम को खत्म करा दिया। पुलिस के अनुसार, छड़ का चालान मजदूर की जेब में मिला है। उस पर बजाज इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के नाम से अशोक महतो की मांग पर दिखाया गया है। यह छड़ 132 केवी के बिजली के टावर का फाउंडेशन बनाने के लिए ले जाया जा रहा था।