पटना (ब्यूरो)। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 बुधवार को राज्य के 11 शहरों के 325 केंद्रों पर संपन्न हुई। एक लाख 91 हजार छह सौ 49 अभ्यर्थियों में एक लाख 68 हजार पांच सौ 90 ने परीक्षा दी। 23 हजार 59 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कदाचार में तीन अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया है। इसमें मधेपुरा जिले के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र मधेपुरा कालेज मधेपुरा, डीसी कालेज और हाजीपुर से एक-एक अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं, शिक्षा शास्त्री के 280 अभ्यर्थियों के लिए दरभंगा एवं पटना में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 211 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
325 केंद्रों पर हुई परीक्षा
पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर व मधेपुरा में कुल 325 केंद्रों पर परीक्षा हुई। 157 केंद्र महिलाओं व 168 पुरुषों के लिए बनाए गए थे। थर्मल स्क्रीङ्क्षनग मशीन से जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था। सभी के लिए मास्क अनिवार्य था। अभ्यर्थियों की उपस्थित फेश बायोमीट्रिक के माध्यम से दर्ज कराई गई।
वीसी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
प्रवेश परीक्षा के लिए नामित राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। सुरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने राजभवन से पहुंचे विशेष पर्यवेक्षक महावीर प्रसाद शर्मा और मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो। मुश्ताक अहमद के साथ दरभंगा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। विशेष पर्यवेक्षक ने कहा कि नोडल विश्वविद्यालय के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय ने लगातार तीसरी बार सुचारु रूप से संयुक्त प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई है। इसके लिए उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी।