पटना ब्‍यूरो। पटना नगर निगम द्वारा शहर के सभी 75 वार्डों में बरसात के दिनों में स्ट्रीट लाइट की समस्या ना हो इसके लिए रात्रि में टीम तैनात की गई है। नगर आयु1त के निर्देश पर 19 जोनल को रात्रि में भ्रमण करने एवं खराब लाइट चिन्हित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

-19 जोनल को जिम्मेदारी दी गई
स्ट्रीट लाइट के निरीक्षण के लिए शाम से ही टीम सभी 75 वार्डों में घूमना शुरू कर देगी.19 जोन के लिए 19 जोनल को इसकी जिम्मेदारी भी दी गई है। यह सभी खराब लाइटों की जियो टैग तस्वीर लेंगे एवं अगली सुबह टीम को इसके संबंध में सूचित किया जाएगा 72 घंटे के अंदर समस्या का निदान किया जाएगा।

-स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस के लिए शहर में एक्टिव है 40 टीम
पटना नगर निगम द्वारा 40 टीम मेंटेनेंस के लिए एक्टिव है जो कि नगर आयुक्त एवं महापौर के निरीक्षण पर पूर्व में ही रवाना की गई थी यह टीम पूरे त्यौहार तक एक्टिव रहेगी जिससे आम जनों को किसी तरह की परेशानी ना उतनी पड़े। आमजनों द्वारा 155304 पर आने वाली शिकायतों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करती है। कार्यपालक अभियंता विद्युत बबलू कुमार को इन कार्यों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। मॉनिटरिंग के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का भी निर्माण किया गया है जहां जोनल रात्रि में घूम कर खराब स्ट्रीट लाइट की फोटो डालेंगे वही टीम उसकी मरम्मत करने के बाद अपडेट करेगी। आम जनों से भी अपील की गई है अगर उनके इलाके में स्ट्रीट लाइट संबंधित कोई शिकायत है तो 155304 पर संपर्क करें। 72 घंटे के अंदर उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा।