पटना ब्यूरो। खगौल सूत्रधार द्वारा अयोजित 21 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप में पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल दानापुर, खगौल के स्टूडेंट्स सीख रहे हैं रंगकर्म की बारीकियां। पिछले तीन दिनों में योगा, संवाद अदाएगी, शारीरिक संचालन और शारीरिक भाषा की सही स्थितियों के विषय में जानकारी रंगकर्म के जानकारों द्वारा दी गई। कार्यशाला निर्देशक एवं महासचिव नवाब आलम ने बताया कि संस्था सूत्रधार युवा पीढ़ी को बेहतर नाट्य प्रशिक्षण देने में प्रयासरत है इसलिए ऐसे वर्कशॉप आयोजित कर रही क्योंकि बच्चो में अभिनय सीखने की अद्भुत क्षमता और प्रशिक्षक के पास उन्हे अभिनय सीखने की काफी गुंजाइश होती है।
वर्कशॉप बच्चों के लिए उपयोगी
प्राचार्य ज्ञानेश्वर ने कहा कि शिक्षा के साथ नाट्यशास्त्र का समन्वय छात्रों को एक कुशल नागरिक बनाएगा। कार्यशाला प्रबंधक पुष्पा कुमारी ने कहा कि यह वर्कशॉप बच्चों के लिए बहुत उपयोगी लग रहा है क्योंकि मैं देख रही हूं कि प्रशिक्षक बच्चों को पठन पाठन की तरह ही रंगकर्म की बारीकियां बता रहे हैं। मुख्य प्रशिक्षक राम नारायण पाठक ने बच्चो को नाटक की उत्पत्ति एवं नाटक में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न सहायक तत्वों के बारे बताया। उन्होंने कहा कि अभिनय किसी अभिनेता या अभिनेत्री के द्वारा किया जाने वाला वह कार्य है जिसके द्वारा वह किसी किसी कथा को दर्शाता है। इस नाट्य कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक राम नारायण पाठक के साथ पुष्पा कुमारी, युवा रंगकर्मी जीशान आलम एवं आशिफ हसन शामिल हैं।