पटना ब्‍यूरो। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय एंग्लो-इंडियन एसोसिएशन, दानापुर शाखा और डॉन बास्को एकेडमी की ओर से दान उत्सव का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। इस अवसर पर दीघा और कुर्जी के आस-पास के क्षेत्रों के 85 जरूरतमंद परिवारों को 85 पैकेट खाद्यान्न और 50 बच्चों के बीच स्टेशनरी सामग्री वितरित किए गए। डॉन बॉस्को स्कूल में आयोजित दान उत्सव के दौरान स्कूल के बच्चों ने लघु नाटिका का मंचन किया।
प्रिंसिपल सुश्री मैरी अल्फोंसा और सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल फादर मार्टिन पोरस, कुर्जी पैरिश के प्रीस्ट फादर सेल्विन जेवियर और पाटलिपुत्र पैरिश के फादर मार्टिन आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। अतिथियों ने आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। मौके पर एलन कॉवेल,जेम्स रीड, क्लाइड लाजरस, एड्रियन ब्लाक्वियर, शेरोन हर्ले तान्या साहू, स्कूल के सीनियर टीचर राजेन्द्र प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मारियो मार्टिन ने किया।