पटना ब्यूरो। पाटलिपुत्र खेल परिसर आयोजित तृतीय राजा कर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता -लक्ष्य 2024 का मसापन गुरुवार को हो गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में गया के तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। गया की टीम ने कंपाउंड,रिकर्व और इंडियन राउन्ड में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न आयुवर्ग के अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए 29 मेडल अपने नाम कर पहले स्थान पर रही। वहीं दूसरे स्थान पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम 17 मेडल के साथ दूसरे और 10 मेडल लेकर भोजपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं पटना के हिस्से में कुल 16 मेडल आए। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के समापन के मौके पर प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज और बिहार तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इन खाते में आए इतने मेडल
गया की टीम ने रिकर्व में दो स्वर्ण, चार कांस्य, कंपाउंड में एक कांस्य, इंडियन राउंड में 7 स्वर्ण, नौ रजत व 6 कांस्य पदक, बीएसएसए ने रिकर्व में 1 कांस्य, कंपाउंड में 1 स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य, इंडियन राउंड में 5 स्वर्ण, तीन रजत व 6 कांस्य, भोजपुर ने रिकर्व में 4 स्वर्ण, इंडियन राउंड में दो स्वर्ण, तीन रजत व एक कांस्य , पटना ने 2 रिकर्व, एक कांस्य, कंपाउंड में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य, इंडियन राउंड में दो स्वर्ण, दो रजत व छह कांस्य पदक जीतकर क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे। गया के लिए गोल्ड मेडल-निर्भय कुमार सिंह,आदर्श कुमार,सिद्धार्थ गौतम, माही कुमारी, दिया कुमारी, आर्यन कुमार, सलोनी कुमारी, गोलू कुमार, सिल्वर मेडल लिस्ट प्लेयर-किशन कुमार,करण कुमार,सतीश राज , आकृति पांडे, आयुष राज, सिद्धार्थ गौतम,निर्भय कुमार सिंह,माही कुमारी, ब्रांज - अभय सिंह, लक्ष्य कुमार, शिवम गुप्ता, अंडर 10 रिकर्व में आदर्श कुमार, छोटी कुमारी, वैष्णवी कारण, किशन कुमार, मयंक राज, मयंक राज, पदमा यादव ने जीता
320 प्रतिभागियों ने किया था प्रतिभाग
इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आए हर आयुवर्ग के 100 बालिकाओं सहित 320 से ज्यादा बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को खेल प्राधिकरण के निदेशक पंकज कुमार राज और बिहार तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार द्वारा ट्रॉफी ,मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल विभाग और खेल प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित कर भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय और अन्य प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा।