पटना (ब्यूरो)। भारत के दो पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धौनी का गुरु मंत्र साथ लेकर गोपालगंज के शाकिब हुसैन मैदान पर उतरेंगे। वर्ष 2024 में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के सदस्य शाकिब ने शुक्रवार को बताया कि अभ्यास के दौरान धौनी ने उनकी तेज गेंदों को देखकर कहा कि अपने प्रैक्टिस पर फोकस करो। वहीं सौरभ गांगुली ने गुरु मंत्र दिया कि सिंगल विकेट पर अधिक गेंदबाजी करो।
आर्मी में जाना चाहते हैं शाकिब
पाटलिपुत्र कालोनी स्थित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) कार्यालय में बातचीत के लिए पिता और चाचा के साथ पहुंचे शाकिब ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान केकेआर टीम के सदस्यों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। 145 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले 18 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि मेरी इस छोटी सी सफलता में स्वजनों के साथ बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का बड़ा योगदान है। उन्होंने मैदान और घर दोनों जगह सहायता की। आर्मी में जाने का जज्बा लेकर घर से निकले क्रिकेट खेल पहचान बनाने वाले शाकिब ने कहा कि मेरा लक्ष्य टीम भारत का सदस्य बन देश का नाम रौशन करने का है।
संसाधन का रोना रोने की बजाय खेल पर दें ध्यान
सीएसके की टीम को बीते आईपीएल में नेट प्रैक्टिस कराकर अपने खेल के प्रति रिझाने वाले शाकिब का कहना है कि संसाधन की कमी तो बिहार में हैं लेकिन इसका रोना रोने से अच्छा है कि हम अपने खेल पर ध्यान दें। प्रतिभाएं कभी छुपती नहीं है और एक दिन उसकी पहचान होकर रहती है। बीते सत्र में बीसीसीआई के घरलू टूर्नामेंट के दो मैच में चार विकेट लेकर एनसीए पहुंचे शाकिब को विश्वास नहीं होता था कि वे कभी धौनी को बॉलिंग करेंगे। यह सब मुमकिन हो सका है बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी के अध्यक्ष बनने के बाद। उनकी ही देन है कि बिहार आज एलिट ग्रुप में रणजी खेलेगा। वहीं शकीबुल गनी का वल्र्ड रिकॉर्ड, वैभव श्रीवास्तव का भारतीय टीम में और मेरा आईपीएल में चयन होना एक उदाहरण है।
आने वाले दिनों में कई शाकिब निकलेंगे बिहार से
बीसीए के सीईओ मनीष राज ने कहा बिहार के प्रतिभावान खिलाडिय़ों के लिए बीसीए सदैव तत्पर है। आर्थिक परेशानी अब किसी भी खिलाडिय़ों के रास्ते का रोड़ा नहीं बनेगी। एसोसिएशन शाकिब की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। शाकिब की बॉलिंग बहुत ही जबरदस्त है कई मायने में ये एक खास बॉलर हैं।