- फेसबुक पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भी करेंगे वोटिंग

- स्टूडेंट यूनियन छह हजार से अधिक स्टूडेंट्स को दे चुका है फॉर्म

- कॉलेजों में तैयार बाइकर्स ग्रुप ने निकाली रैली और वोटिंग को लेकर किया अवेयर

PATNA : साइंस और कामर्स स्ट्रीम के कॉलेज स्टूडेंट भी अब वोटिंग करेंगे। इसके लिए इनके बीच अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है। फॉर्म सिक्स भी बांटा गया है ताकि घर बैठे तैयारी कांपटीशन की तैयारी या पढ़ाई करने वाले ये स्टूडेंट सिर्फ फेसबुक पर बड़ी-बड़ी बातें ही नहीं करें, बल्कि उन बातों को ग्राउंड लेवल पर लेकर आएं। इसके लिए उन्हें वोटिंग डे के दिन अधिक से अधिक की संख्या में कॉलेज हॉस्टल से बाहर निकलकर वोट करना होगा और इस कड़ी में एबीवीपी की ओर से पीयू और एमयू में पढ़ाई करने वाले ऐसे छह हजार स्टूडेंट को अवेयर किया जा रहा है। साथ ही उनका फॉर्म भी भरकर इलेक्शन ऑफिस में दर्ज करवाया जा रहा है ताकि वो वोटिंग के लिए इलिजिब्ल हो पाएं।

साइंस कॉलेज से निकली बाइकर्स की रैली

वोटिंग अवेयरनेस को लेकर शनिवार को साइंस कॉलेज से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। रैली में शामिल लोगों ने अन्य कॉलेजों में जाकर वोटिंग अवेयरनेस का प्रचार किया। जानकारी हो कि अब तक छह हजार से अधिक फॉर्म बांटने के बाद भी सिर्फ ढाई हजार फॉर्म ही रिर्क आ पाया है, जबकि कॉलेज कैंपस में वोटर्स की तादाद और भी बढ़नी चाहिए। कॉलेज के ऋषभ शुक्ला ने बताया कि कैंपेनिंग का मतलब बाहर से आए स्टूडेंट को अधिक से अधिक की संख्या में इससे जोड़ना है ताकि मतदान का सही निर्णय लोगों के सामने आ पाए।

आप भी भर सकते हैं फॉर्म

- फॉर्म नंबर सिक्स लें और उसे भरकर इलेक्शन ऑफिस में जमा करवा दें

- इसकी लगातार मॉनिटरिंग करते रहें

- एसएमएस और टॉल फ्री नंबर पर फोन करके भी जानकारी ले सकते हैं।

- www.ceobihar.nic.in या एसएमएस द्वारा जानकारी के लिए मोबाइल में टाइप करें ELE10 डिजिट की मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या लिखकर भ्म्म्77 पर भजे दें।

कॉल सेंटर का नंबर है क्800-फ्ब्भ्-क्9भ्0 (टॉल फ्री)