पटना ब्‍यूरो। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दो पेशेंट की स्पाइन की सर्जरी कर जान बचाई गई। समस्तीपुर की बीना देवी (बदला हुआ नाम) 15 जून को पीएमसीएच में कमर दर्द और चलने में परेशानी की समस्या के साथ भर्ती हुई थीं। वे सात महीने से सही से चल नहीं पा रही थीं। वहीं 25 वर्षीय पिंटू कुमार गर्दन में दर्द की शिकायत और हाथ-पैर से कंट्रोल खत्म होने की शिकायत को लेकर इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंची थी। जिससे गर्दन के हिस्से की रीढ़ की हड्डी (सर्वाइकल स्पाइन) टूट गई थी। सर्जरी के बाद डॉ। महेश प्रसाद ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल में इन सर्जरी के लाखों रुपए लगते लेकिन पीएमसीएच में ये इलाज फ्री हो रहा है। यह सब कॉलेज प्रिंसिपल प्रो। विद्यापति चौधरी और विभागाध्यक्ष डॉ (प्रो.)भरत सिंह के सहयोग से हुआ। सर्जरी में सीनियर रेजीडेंट डॉ। सौरव, डॉ अनिरूद्ध, पीजी स्टूडेंट डॉ। विवेक, डॉ। सत्यजीत, डॉ। सुभाष, डॉ। अमन और डॉ। सफकत आफरीन की एनेस्थसिया यूनिट सहयोगी रही।