पटना (ब्यूरो)।भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश के द्वारा शुक्रवार को नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला संयोजकों का सम्मान समारोह भाजपा प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो। डॉ। जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर संयोजक प्रो। गुप्ता ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चैधरी को मोमेंटो, बुके एवं शॉल देकर सम्मानित किया। वहीं प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने भाजपा के संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया को बुके, मोमेंटो एवं शॉल देकर सम्मानित किया.वहीं प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चैधरी ने प्रकोष्ठ के संयोजक, सह संयोजक एवं क्षेत्रीय प्रभारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जबकि डॉ। जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता को वाणिज्य प्रकोष्ठ को मजबूत करने हेतु सम्राट चैधरी एवं भिखू भाई दलसानिया द्वारा बुके, मोमेंटो एवं शॉल देकर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

-कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहेगी.

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चैधरी ने वाणिज्य प्रकोष्ठ को मजबूत करने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने हेतु संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार में 40 में से 40 सीटें जीतेगी, जिसमें वाणिज्य प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहेगी।

वहीं संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया ने वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत बनाने के संकल्प में अपना योगदान दें और विकसित भारत संकल्प यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लें।

-सरकार बनेगी तो व्यापारियों की रखी जाएगी ध्यायन

वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ। जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए शहर के हर कस्बे में जाकर भाजपा की जो उपलब्धियां है, उसे व्यवसायियों के बीच बताने का कार्य किया जाएगा। बिहार में भाजपा को आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जिताने के लिए अभी से ही वाणिज्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को जी-जान से लगने के लिए उन्होंने आह्वान किया। डॉ। गुप्ता ने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी तो व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायिक आयोग की गठन की मांग की जाएगी.उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश सरकार ने व्यवसायियों के हित की अनदेखी की है। बार-बार मांग करने के बावजूद बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायिक आयोग का गठन नहीं किया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश जी की सरकार व्यापारी विरोधी है.वहीं प्रदेश प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने कहा कि बिहार के किसी भी प्रखंड एवं जिले में व्यापारियों पर किसी भी तरह का अत्याचार या घटनाएं घटती है तो वहां प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पहुंचकर मदद पहुंचाने का काम करेंगे।

इस मौके पर सह संयोजकों में महेश पंसारी, नितिन कुमार रिंकू, राजेश्वर प्रसाद राजेश, पवन जायसवाल, इंद्रभान सिंह, कृष्णा राजगढिय़ा, संजीव कुमार पाल एवं मुरारी सिंह चंद्रवंशी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए वाणिज्य प्रकोष्ठ को और सश1त बनाने हेतु संकल्प लिया।