पटना ब्यूरो। महावीर आरोग्य संस्थान में रोटरी पाटलिपुत्र के सौजन्य से 5 नयी डाइलिसिस मशीनें लगेंगी। महावीर मन्दिर न्यास के इस पहले अस्पताल में अभी 7 डाइलिसिस मशीनें लगी हैं। इनमें 3 पुरानी होने के कारण खराब हो चली हैं.उनकी जगह रोटरी पाटलिपुत्र के सौजन्य से 3 नयी मशीनें लगायी जाएंगी.मंगलवार को रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगडिय़ा ने रोटरी पाटलिपुत्र के पदाधिकारियों के साथ महावीर वात्सल्य अस्पताल और महावीर आरोग्य संस्थान विजिट किया। महावीर आरोग्य संस्थान के डायलिसिस यूनिट को देखने के बाद उन्होंने 2 अतिरिक्त डायलिसिस मशीनें देने की घोषणा की.5 नयी मशीनें लगने के बाद महावीर रोटरी डाइलिसिस सेंटर में डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़कर 9 हो जाएगी। इस सेंटर में अभी औसतन 250 से 275 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। बड़ी संख्या में मरीज कई हफ्तों तक प्रतीक्षा में रहते हैं।