पटना ब्यूरो। रोटरी इंटरनेशनल की ओर से सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की उम्र की बच्चियों को बड़ी संख्या में नि:शुल्क टीका दिया जाएगा। इसकी शुरुआत रविवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित कैंसर जागरूकता सम्मेलन में होगी। इसकी जानकारी रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ एल बी सिंह ने दी। गुरुवार को पटना के बांकीपुर क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रोटरी इंटरनेशनल के कैंसर जागरूकता एवं रोकथाम कमिटी के अध्यक्ष डॉ एल बी सिंह ने बताया कि रविवार 8 सितंबर को पटना के ज्ञान भवन में कैंसर जागरूकता पर एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे। इसमें 500 से अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस सम्मेलन में वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ कैंसर के विभिन्न विषयों पर अपनी जानकारी साझा करेंगे जो कैंसर के प्रति जन जागरुकता और उसकी रोकथाम के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। रोटरी पटना मिलेनियम की अध्यक्ष डॉ सोनल जैन और सम्मेलन की सह अध्यक्ष डॉ श्रुति खेमका ने कहा कि कैंसर के शुरुआती स्टेज में जानकारी के अभाव में मौत अधिक होती है। अभी दुनिया में सालाना। करोड़ से ज्यादा मरीज कैंसर की बीमारी से अपनी जान गवां देते हैं। भारत में कैंसर का जल्द पता नहीं लगने और जागरूकता के अभाव में हर साल 10 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है। इसको रोकने के लिए जन जागरुकता जरूरी है। कैंसर के शुरुआती स्टेज में ही पता लगे तो उसका इलाज कर मरीज को ठीक किया जा सकता है। रोटरी पटना मिलेनियम के सचिव डा अभिताभ बंका, रोटरियन चिंतन जैन और आशीष बंका ने बताया कि रविवार को कैंसर जागरूकता सम्मेलन में रोटरी के पदाधिकारी, एनजीओ कार्यकर्ता, इनरव्हील के सदस्य आदि बड़ी संख्या में भाग लेंगे। डॉ एल बी सिंह ने बताया कि सम्मेलन की मेजबानी रोटरी पटना मिलेनियम कर रही है। प्रेस कान्फ्र ेंस में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका समेत कई रोटरियन मौजूद थे।