पटना (ब्यूरो)। डिप्टी मेयर के लिए पटना की जनता ने रेशमी को चुन लिया है। शाम को डिप्टी मेयर के पद पर विजेता की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी अंजना को 9953 वोट से पराजित किया। रेशमी को 147247 जबकि अंजना को 13,7294 वोट मिले। जीत की सुचना मिलने पर रेशमी ने जनता का आभार जताया और विकास के लिए काम करने की बात कही। वहीं, अंजना गांधी के खेमे में उदासी का आलम रहा। डिप्टी मेयर के पद पर कुल 16 कैंडिडेट्स खड़े थे। इनमें प्रत्याशी गुडिय़ा कुमारी को 52088, मंजु कुमारी 25636, डॉ। नीलम गुप्ता को 28,374 , बबीता देवी को 17,575 और सीमा कुमारी को 17918 वोट मिले। मतदाताओं ने पहली बार सीधे महापौर एवं उप महापौर के लिए मतदान किया था। इसके पहले वार्ड पार्षदों द्वारा महापौर एवं उप महापौर का चयन किया जाता था।
कौन किस स्थान पर रहे
पटना नगर निगम की स्थापना के 70 साल के इतिहास में पहली बार आम मतदाताओं ने मेयर के रूप में सीता साहू को चुना है। 32 उम्मीदवारों की भीड़ में 79 हजार 606 वोटों के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया। निगम के इतिहास में पहली मेयर बनने के बाद सीधे मतदान में जीत दर्ज करने वाली पहली मेयर बन गईं। सीता साहू पहले स्थान पर जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्धंदी महजबीं 75 हजार 185 वोट लाकर दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर विनीता सिंह उर्फ विनीता बिट्ट सिंह को 64,682 वोट मिले। पूर्व डिप्टी मेयर रही रजनी देवी को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। डिप्टी मेयर पद के लिए रेशमी चंद्रवंशी निर्वाचित घोषित की गई हैं। उन्हें 1, 47, 247 मत प्राप्त हुए। डिप्टी मेयर पर के लिए दूसरे स्थान पर डा.अंजना गांधी रहीं, उन्हें 1,37, 294 वोट मिले। तीसरे स्थान पर गुडिय़ा कुमारी को 52088 मत प्राप्त हुए। जहां मेयर पर पर सीता साहू ने क्लीन स्वीप किया तो डिप्टी मेयर के पद के लिए सुबह से ही कांटे की टक्कर रही।