पटना (ब्यूरो)। रिपब्लिक डे एक फिक्स्ड टाईम-फिक्स्ड वेन्यू समारोह है और महत्वपूर्ण टीम वर्क है। हर एक अपनी- अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन ठीक से और ससमय पूरा करेंगे। ये बातें पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समाहरणालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 जनवरी से रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल शुरू कर दिया जाएगा। समारोह के बारे में बताते हुए उन्होंने प्रशासनिक तैयारी तीव्र गति से करने का निर्देश दिया। साथ ही विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने टीम को एक्टिव रहने को कहा। बैठक में डीएम पटना डॉ। चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी पटना राजीव मिश्रा, पटना नगर निगम के कमिश्नर अनिमेश कुमार पराशर, डीडीसी तनय सुल्तानिया, एसपी ट्रैफिक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पांच जनवरी से होगा खाली
रिपब्लिक डे की तैयारियों को लेकर बैठक के दौरान बताया गया कि पांच जनवरी तक गांधी मैदान खाली करा लिया जाएगा। अभी सरस मेला समेत अन्य सभी गतिविधियां चल रही है। ये सभी ससमय हटा लिया जाएगा। साथ ही तैयारी के लिए ग्राउंड के अंदर जो आवश्यक होगा, वे सभी कार्य किये जाएंगे। गांधी मैदान का समतलीकरण तथा इसके चहारदीवारी के सभी प्रवेश द्वार की आवश्यकतानुसार मरम्मति की जाएगी। परेड निरीक्षण तथा झांकियों के रास्तों एवं प्रवेश द्वारों में आवश्यकतानुसार ब्रीक पिचिंग की जाएगी। बैरिकेडिंग की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।

परेड की होगी तैयारी
रिपब्लिक डे के अवसर पर परेड के लिए संयुक्त रूप से रिहर्सल किया जाएगा। संयुक्त रूप से परेड में एसएसपी, पूर्वाभ्यास के पूर्व सम्बंधित सैनिक/ अर्ध -सैनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक अपने स्तर पर करते हुए इस हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पैरेड का रिहर्सल 11 जनवरी, 2024 को सुबह 7.30 बजे से प्रारंभ होगा। अंतिम अभ्यास 24 जनवरी, 2024 सुबह 9 बजे होगा। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि एवं एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र पटना राठी ने रिपब्लिक डे में भाग लेने की अपील की है।

वैकल्पिक मार्ग तय होगा
रिपब्लिक डे के अवसर पर इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिये दो अग्निशामक दस्ता की व्यवस्था की जायेगी। इनमें से एक दस्ता परेड ग्राउण्ड में तथा दूसरा पीसीआर में सुरक्षित रखा जाएगा। ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों में ससमय प्रकाशित किया जाएगा। ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके। गांधी मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने का निदेश पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।