मोइनुल हक की जिस विकेट पर बिहार ने 108 पर घुटने टेक दिए, उसपर छत्तीसगढ़ के रिषभ तिवारी (138) और आशुतोष सिंह (134) ने शानदार शतक जड़ दिया। गेंदबाजों के फ्लाप शो में छत्तीसगढ़ ने रविवार को 83 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 329 रन पर पारी घोषित कर दी। जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं। 77 रन से पीछे चल रहा बिहार अब मुकाबले के चौथे दिन ड्रा कराने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा। ड्रा होने पर भी पहली पारी की बढ़त के आधार पर छत्तीसगढ़ को मैच में अधिक अंक मिलेंगे।


मौसम ने मुकाबले के तीसरे दिन भी बाधा उत्पन्न की। खराब रोशनी के कारण ढाई घंटे देर से शुरू हुए मैच के पहले ओवर में चौका जड़कर छत्तीसगढ़ के रिषभ तिवारी ने शतक जड़ा। बेदम गेंदबाजी के बीच आशुतोष ने भी सैकड़ा पूरा किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी की। आशुतोष और शशांक के 25 रन पर नाबाद रहते हुए 221 रन की बढ़त पर छत्तीसगढ़ ने पारी घोषित कर दी। बिहार की तरफ से आकाश राज और कप्तान आशुतोष अमन को एक-एक विकेट मिले।

जवाब में मेजबान टीम शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (0) के रूप में शून्य पर टीम ने पहला विकेट गंवा दिया। श्रवण निग्रोध ने 60 और बाबुल कुमार ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आकाश राज 11 और शकीबुल गनी 20 रन बनाकर नाबाद हैं। छत्तीसगढ़ की तरफ से जेपी बट्ट, सौरभ मजुमदार और गगनदीप सिंह को क्रमश: एक-एक विकेट मिले।

सीके नायडू U-23 मैच : पहली पारी में बिहार मजबूत
अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे सीके नायडू U-23 मैच में आयुष के शतक और कप्तान अंकित के अर्धशतक ने बिहार को दिल्ली के विरुद्ध पहली पारी में मजबूत स्थिति में ला दिया है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार का स्कोर 3 विकेट पर 201 रन रहा। मौसम के कारण देर से शुरू हुए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही बिहार टीम 159 रन की साझेदारी कर आयुष लोहारिका 115 रन और अंकित राज 70 रन ने बिहार को सम्मान जनक स्थिति में पहुंचा दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अंकित राज 70 रन और आयुष आनंद एक रन बनाकर क्रीज नाबाद हैं। दिल्ली की ओर से दो विकेट अखिल चौधरी और एक विकेट हार्दिक शर्मा ने चटकाए।