पटना (ब्यूरो)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा आयोजित हो रही रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप के अपने दूसरे मैच में बिहार टीम बिना कोई बदलाव के ही उतरेगी। बीसीए के सूत्रों के अनुसार टीम प्रबंधन ने पहले ही मैच वाली टीम को कायम रखा है। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.बता दें कि बिहार का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी से छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला जाना है। अपने पहले मैच में असम को 10 विकेट से हराने के बाद पटना पहुंची छत्तीसगढ़ के हौसले बुलंद हैं। वहीं बिहार टीम को अपने पहले मैच में मुंबई से पारी की हार का सामना करना पड़ा है। उस हार को भूला कर बिहार टीम वापसी करना चाहेगी।
वीर प्रताप खेल चुके हैं छत्तीसगढ़ से
बिहार टीम का एक सदस्य तेज गेंदबाज वीर प्रताप सिंह छत्तीसगढ़ की ओर से खेल चुके हैं। पिछले मैच में वीर प्रताप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए फस्र्ट क्लास क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किये थे। उनसे बिहार वासियों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
जीत से लबरेज है छत्तीसगढ़
बिहार विभाजन के बाद रणजी खेलने की मान्यता मिलने के बाद पहली बार एलीट ग्रुप में खेल रही बिहार टीम ग्रुप में खेलेगी। बिहार के अलावा इस ग्रुप में बंगाल, आंध्रप्रदेश, मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़, यूपी, असम की टीम है। वहीं छत्तीसगढ़ बीसीसीआई से पूर्ण मान्यता मिलने के बाद से एलिट ग्रुप में खेल रही है। टीम की कमान अमनदीप खरे को जबकि शशांक सिंह उप-कप्तान है। शशांक सिंह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाले चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य है। जबकि कप्तान अमनदीप खरे अपने राज्य से पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें भारतीय टीम में मौका मिला था। अमन दीप अंडर—19 विश्व कप के भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। मेहमान टीम में दो प्रोफेशनल खिलाड़ी एम। रवि किरण और एकनाथ केरकर।
स्टेडियम में दर्शकों की इंट्री पर पूरी तरह से रोक
इस बिहार—छत्तीसगढ़ के बीच खेले जाने वाले मैच में दर्शकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने यह कदम बीते दिनों राष्ट्रीय मीडिया में स्टेडियम की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठने के कारण उठाया है। गौरतलब हो कि बीते मैच के दौरान बीसीए ने जगह जगह गैलरी में प्रवेश निषेध की सूचना पटिका लगाई थी। इसके बावजूद चार दिनी मैच में हजारों—हजारों की संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे थे। लेकिन स्टेडियम के जर्जर होने की वजह से अनहोनी होने का खतरा बना रहा था। स्टेडियम की स्थिति देख दर्शकों ने भी अपना रोष जताया था।
टीम इस प्रकार है
बिहार—आशुतोष अमन (कप्तान), सकीबुल गणि (उपकप्तान), विपिन सौरभ (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निगरोध, वीर प्रताप सिंह। सपोर्टिंग स्टॉफ: हेड कोच-विकास कुमार, कोच-प्रमोद कुमार, सहायक कोच-संजय कुमार, फीजियो : डॉ हेमेंदु कुमार, ट्रेनर : गोपाल कुमार, मैनेजर-नंदन कुमार सिंह।
छत्तीसगढ़— अजय मंडल, कप्तान अमनदीप खरे, अनुज तिवारी, आशीष सिंह चौहान, आशुतोष सिंह, एकनाथ केरकर, गगनदीप सिंह, जिवेश बुट्टी, एम। रवि किरण, रिषभ तिवारी, संजीत देसाई, शशांक चंद्राकर, शशांक सिंह, सौरभ मजुमदार, सुमित रुईकर, वासुदेव बरेठ, लोकल मैनेजर—रुपक कुमार।