पटना ब्यूरो। श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं गया से मधुपुर के लिए एवं जयनगर से आसनसोल के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा रक्सौल एवं सरायगढ़ से भी देवघर के लिए एक-एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 04.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 04.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 22 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन मधुपुर से 05.00 बजे खुलकर 05.45 बजे जसीडीह रुकते हुए 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
वहीं, गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन गया से 17.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.05 बजे जसीडीह रुकते हुए 23.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन मधुपुर से 01.00 बजे खुलकर 01.30 बजे जसीडीह रुकते हुए उसी दिन 10.25 बजे गया पहुंचेगी।
जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन चलेगी। जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह के मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई से 21 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.32 बजे जसीडीह रुकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी। रक्सौल-देवधर श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर उसी दिन 13.38 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 16.45 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन देवघर से 17.45 बजे खुलकर 21.30 बजे सुलतानगंज रुकते हुए अगले दिन 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।
सरायगढ़-देवघर मेला स्पेशल गाड़ी 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सरायगढ़ से 03.05 बजे खुलकर उसी दिन 07.50 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 11.30 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन देवघर से 11.45 बजे खुलकर 15.23 बजे सुलतानगंज रुकते हुए उसी दिन 22.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।