पटना (ब्यूरो)। पटना वीमेंस कॉलेज का वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। इस मौके पर समारोह की मुख्य अतिथि कला, संस्कृति व युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बामरा, विशिष्ट अतिथि मेयर सीता साहू व पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा रहे। खेलकूद का शुभारंभ अतिथियों ने झंडोतोलन के बाद तृतीय वर्ष की छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट कर किया गया। वहीं पिछले वर्ष की विजेता एथलीटों ने खेल ज्याति प्रज्ज्वलित कर की। अतिथियों का स्वागत कॉलेज की प्राचार्या डॉ। सिस्टर एम रश्मि एसी ने किया।
वार्षिक खेलकूद में छात्राओं ने योगासन, जुम्बा, ताइक्वांडो और खेल नृत्य का प्रदर्शन भी किया। मार्च पास्ट के विजेता में पहला स्थान बीकॉम ग्रुप ए ने, दूसरा बीए ग्रुप ए और तीसरा स्थान बीकॉम ग्रुप बी ने प्राप्त किया.वहीं खेलकूद प्रतियोगिता में इंडोर चैंपियन जूलॉजी थर्ड ईयर की अपूर्वा प्रसाद, एथलेटिक्स में स्वीटी कुमार, फिजिक्स थर्ड ईयर और पॉलिटिकल साइंस बीए सेकेंड की छात्रा समृद्धि कश्यप उपविजेता रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ। सूफिया फातिमा, डॉ। जरीन फातिमा और जनसंचार विभाग की छात्राओं सिद्धि आर्या और अन्विता ने की। संपूर्ण आयोजन डॉ। मंजूला सुशीला, श्वेता सिंह और आरती सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ।