पटना (ब्यूरो)। बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं पीटी पुनर्परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सभी जिलों में 1,153 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए पांच लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इसमें 55 से 60 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इस परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर तक जारी होगा। मुख्य परीक्षा दिसंबर में आयोजित किए जाएंगे। ये बातें परीक्षा संपन्न होने के बाद आयोग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कही । विदित हो कि इससे पहले परीक्षा आठ मई को हुई थी। प्रश्न पत्र लीक होने के कारण उसे रद कर दिया गया था। इसके बाद पुनर्परीक्षा में कई बदलाव कर इसे सफल बनाया गया।
अभ्यर्थियों की इंट्री 11 बजे तक ही
अध्यक्ष ने बताया कि प्रश्न पत्र प्रेस से सीधे जिलों में भेजे गए थे। स्मार्ट लाक के सहारे जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्रों को सुबह 10 बजे से भेजने की प्रक्रिया की गई। स्मार्ट लॉक का पासवर्ड भी थोड़ी देर पहले बताए गए। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को 11 बजे तक ही इंट्री दी गई। प्रश्न पत्र खुलने व सील होने की प्रक्रिया भी अभ्यर्थियों के समक्ष ही की गई। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अब जिलों से पहुंचने वाली उत्तर पुस्तिका को भी स्ट्रांग रूम में स्मार्ट लाक लगाकर रखा गया है। साथ ही इसकी 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। इस रिकार्डिंग को एक वर्ष तक सुरक्षित रखा जाएगा। पटना में 85 केंद्रों के लिए 65 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनमें से 55 प्रतिशत की मौजूदगी रही। यह परीक्षा 802 पदों के लिए हुई है।
इतिहास, भूगोल के प्रश्नों ने किया परेशान
परीक्षा देकर निकले निलोफर, प्रियंका, राजू व अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि इतिहास व भूगोल के प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय लगा। प्रश्न पत्र बीते वर्ष से थोड़ा सा कठिन था। सिविल सेवा परीक्षा विशेषज्ञ दुर्गेश कुमार व डा। एम रहमान ने बताया कि सामान्य अध्ययन से कुल 150 प्रश्न पूछे गए। इनमें इतिहास से 34-35 प्रश्न, भूगोल से 16-18, राज व्यवस्था से 12-14, साइंस से 35-40, करंट अफेयर 25-30, बिहार स्पेशल 10 से 15, अर्थशास्त्र व विविध से 10-12 एवं गणित से 10 प्रश्न पूछे गए थे। करंट अफेयर, भूगोल के पत्र पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक कठिन थे। वहीं, भारतीय इतिहास, राजव्यवस्था ,बिहार स्पेशल तथा विज्ञान के प्रश्न पिछले वर्ष के ही अनुरूप पूछे गए थे। परीक्षा में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 103-105, ईडब्ल्यूएस 99-102, ओबीसी 101-103, ईबीसी 98-101, एससी से 98-95, एसटी से 93-95 एवं महिलाओं का कटआफ 95-98 के बीच रहने की संभावना है।
इंट्री को लेकर हंगामा
राजधानी के कई परीक्षा केंद्रों में प्रवेश को लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। टीपीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचे अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए इंट्री की मांग की, लेकिन दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों ने अनुमति नहीं दी।