पटना ब्यूरो । गया से थाईलैंड, वियतनाम, म्यांमार, भूटान जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि इन पड़ोसी देशों के लिए गया से वायूयान सेवा जल्द शुरू होगा। पर्यटकों के आने-जाने की सुगमता एवं इस संदर्भ में भारत सरकार से पत्राचार कर सुविधाएं बहाल करने का निर्णय लिया। तथा मुबंई, बंगलुरू इत्यादि दक्षिण भारत के राज्यों से भी बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु वायुयान मार्ग की सुगमता पर निर्णय लिया गया है तथा गया से बंगलुरू के लिए वायुयान संचालन का प्रस्ताव तैयार कराने का निदेश दिया गया.पितृपक्ष मेला और अन्य प्रायोजनों पर 25-30 दिन संध्या आरती का कार्यक्रम पर्यटन विभाग की ओर से कराया जागएगा। ये निर्णय
पर्यटन विभाग, बिहार सरकार की ओर से पर्यटन मंत्री डॉ। प्रेम कुमार द्वारा चालू बिहार विधान मंडल सत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों से संबंधित विषय वस्तु की समिक्षा करते हुए कही।
बैठक में पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, पर्यटन निदेशालय के निदेशक विनय कुमार राय, प्रबंध निदेशक नंद किशोर सहित कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे