पटना (ब्यूरो)। पटना के कदम कुआं स्थित श्री राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी से पटना महावीर मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने श्री राम मंदिर की प्रतिकृति को आरती कर रथ को रवाना किया। सम्राट चौधरी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि 500 सालों से भगवान राम को भी ऐसे भागीरथ का इंतजार था जो उन्हें मंदिर बनाकर स्थापित करें। इसके लिए हिंदुओं और सनातनियों ने लंबी लड़ाई लड़ी अब भगवान श्री राम 22 जनवरी को भव्य मंदिर में स्थापित होंगे।
डाक बंगला चौराहा तक पहुंची शोभायात्रा
बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या में श्री राम पधार रहे हैं और जिस तरह से पूरा देश राम के रंगों में रंगा हुआ है तो पटना की धरती भी इससे अछूता नहीं रहेगी। पटना में लगातार तीन दिनों तक श्री रामनवमी कमेटी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम होगा। ठाकुरबाड़ी से होते हुए रथ यात्रा रथ यात्रा एक्जीबिशन रोड से डाक बंगला चौराहा होते हुए पटना हनुमान मंदिर पर रुकी। वहां पर भी आरती का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद डाकबंगला चौराहा के समीप आकर सभी पूजा कमेटियों को दीप वितरण किया गया।