- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

- हरियाणा की बनी 250 कार्टन जब्त शराब

SAHARSA: सहरसा सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार दिन में सहरसा बस्ती पोखर के पास से डाक विभाग लिखे मिनी ट्रक से 250 कार्टन से अधिक देश में निर्मित विदेशी शराब जब्त की है। शराब के आगे व पीछे थर्मोकॉल भरकर बोरे लगाए गए थे, ताकि ये पत्र से भरे हुए लगें। सदर पुलिस को लावारिस अवस्था में वाहन के वहां खड़े रहने की सूचना मिली थी। इसके बाद सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह व अपर थानाध्यक्ष विधि-व्यवस्था द्रवेश कुमार आदि पहुंचे। ट्रक पर 'इंडियन पोस्ट डाक विभाग भारतीय सरकार सेवार्थ' बड़े-बडे अक्षरों में लिखा हुआ था। जब्त शराब हरियाणा निर्मित एपीसोड ब्रांड की थी।

तस्करों की हो चुकी है पहचान

एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शराब तस्करों की पहचान कर ली गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जब्त वाहन पर डाक विभाग से मिलता-जुलता लोगो भी लगा हुआ है। अनुमान के अनुसार जब्त शराब की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है। मालूम हो कि करीब एक वर्ष पहले भी बिहरा थाना क्षेत्र में भी डाक विभाग लिखे वाहन से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी।