पटना (ब्यूरो)। पटना में साइबर क्राइम पर लगाम लगाना पुलिस के लिए एक चुनौती बनती जा रही है। जितना आम तौर पर सड़क पर लूट की वारदात घटित नहीं हो रही हैं उससे अधिक साइबर आरोपी द्वारा फ्रॉड की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई भी होती है। लेकिन कभी कंक्रीट कार्रवाई नहीं होती है। लेकिन इस बार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद साइबर क्राइमरों के बीच हड़कंप है। पुलिस ने इनके पास से जैमर के अलावे साढ़े पांच लाख रुपये नकदी भी बरामद किया है।
रेस्ट हाउस में कर रहे थे प्लानिंग
पुलिस के अनुसार साइबर क्राइमरों को शास्त्रीनगर थाना के राधादेव रेस्ट हाउस ब्रहम्मस्थानी गली पीलर 68 के पास से कुल गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को अपने सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि उक्त रेस्ट हाउस में साइबर ठग जमा हुए हैं जो कोई वारदात की योजना रच रहे हैं। पुलिस 26 जनवरी की देर शाम आठ बजे के करीब उक्त रेस्ट हाउस पर छापेमारी कर सभी साइबर ठगों को अरेस्ट कर लिया है।
नेटवर्क जाम कर पुलिस की पहुंच से रहते थे दूर
पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से एक जैमर भी बरामद किया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि साइबर क्राइमरों के लिए जैमर का क्या उपयोग हो सकता है। इस मामले में फिलहाल पुलिस तो जांच कर रही है। साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार ने बताया कि वह पहली बार सुन रहे हैं कि साइबर अपराधियों के पास जैमर मिला है। हो सकता है जिस नेटवर्क का यह इस्तेमाल कर रहे होंगे उसे पुलिस डिटेक्ट कर उन तक न पहुंच जाए इसके लिए यह लोग जैमर की सहायता ले रहे होंगे। आम तौर पर जैमर का उपयोग सरकारी नियमों के तहत ही किया जा सकता है। इसके अलावा जैमर की सहायता से यह लोग एक स्पेसिफिक एरिया का नेटवर्क ब्लॉक करके अपने आप को पुलिस से बचाए रखने में भी इस्तेमाल कर रहे थे। इसके बाद भी यह लोग पुलिस से अपने आप को बचा नहीं सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें इनके बारे में स्पष्ट तौर पर सूचना मिली थी। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार साइबर आरोपियों का दिल्ली कनेक्शन
गिरफ्तार साइबर आरोपियों में ज्यादातर दिल्ली के हैं। जो पटना में रह कर यहां पर साइबर ठगी की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार लोगों में मेहराब खान पिता सनाउल्लाह खान, सा। बवाना जेजे कॉलोनी न.-191 थाना-भोरगड, जिला-गरेला, नई दिल्ली, राजा पिता लक्ष्मण महतो, सुकाई थाना-कोटी, जिला-मुजफ्फरपुर, आजाद अहमद, पिता शमशाद अहमद, सा। जेजे कॉलोनी, थाना-भीरगड, जिला-गरेला, नई दिल्ली, सब्बीर पिता अब्दुल सलाम, जेजे कॉलोनी थाना-मोरगढ़, जिला-नरेला नई दिल्ली, सोहेल शेख पिता हीरा शेख थाना-भोरगढ़ जिला-नरेला, नई दिल्ली मो0 अकरम पिता गोठ कलाम सा+थाना औराई जिला-मुजफ्फरपुर, बिट्टु साह, पिता तुला साह, सा.-फोर्टखुद महर्षि वाल्मिकी हॉस्पिटल, थाना-बवाना नई दिल्ली, आफताब पिता मो। अनिश सुहागपुर थाना-कटरा जिला-मुजफ्फरपुर , जतीन पिता अलीन सा.-सिकटिया, थाना-जोकीहाट जिला अररिया, विशाल कुमार पिता जमप्रकाश ठाकुर, साथ-रंगरा थाना गोपालपुर, जिला-नवगछिया,डल्ल पिता रसुल कॉलोनी, थाना-भोरगढ़, जिला-नरेला, नई दिल्ली 12 सैफ पिता असलम शेर, सा.-बवाना, जे। कॉलोनी, थाना-शोरगढ़, जिला-नरेला, नई दिल्ली जिशान पिता तमशेर, सा.-दिनौर थाना-बिराफी, जिला-मधुबनी ,अनिल कुमार 20 वर्ष पिता हरपाल सिंह हमला थाना गदपुरी जिला-पलमेल हरियाणा शामिल है। ज्यादातर लोगों का दिल्ली और हरियाणा कनेक्शन है। पुलिस फिलहाल यह पता लगा रही है कि यह लोग कितने दिनों से बिहार में हैं। किन किन योजनाओं पर काम कर रहे थे।
यह सामान किया बरामद
पुलिस को इनके पास से एक जैमर के अलावे साढ़े पांच लाख रुपये बरामद किया गया है। इसके अलावा 12 सीम कार्ड और दिल्ली का मेट्रो कार्ड बरामद हुआ है।