पटना ब्यूरो। लेकिन स्थानीय लोगों ने इस मौके पर हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए पत्थर से काउंटर अटैक कर लुटेरों के इरादों पर पानी फेर दिया।
उल्टे पांव लौटे लुटेरे
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के अटल पथ से सटे शिवपुरी मोड़ के राय कांप्लेक्स में स्थित विजय ज्वेलर्स में लूट के लिए अपराधी आए थे। अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। स्थानीय लोगों ने पत्थरों के बल पर लुटेरों को खदेड़ दिया। लुटेरों ने लगभग दस राउंड गोलियां चलाईं। तीन बाइक पर छह लुटेरे गांधी मूर्ति की तरफ भाग निकले।
50 मीटर की दूरी पर थी पुलिस
घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर ट्रैफिक पुलिस के एएसआई और सिपाही तैनात थे। लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने मदद मांगी तो बताया कि हमारे पास हथियार नहीं है। पुलिस को भी दुकानदारों से ही वारदात की जानकारी मिली। थानेदार अमर कुमार और डीएसपी साकेत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से आधा दर्जन खोखा और कारतूस जब्त किए गए हैं। थानेदार ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
अपराधियों ने झोला फेंक कर कहा, इसमें माल भरो
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर लगभग 2:40 बजे बुलेट, केटीएम और अपाचे बाइक से छह अपराधी पहुंचे थे। विजय ज्वेलर्स के दक्षिण गेट के पास वाहन खड़े कर दिए। उस समय आभूषण दुकान में मालिक विजय शंकर वर्मा के अलावा दो कारीगर थे। पहले दो लुटेरे दुकान में घुसे और हथियार के बल पर दोनों कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया। फिर, तीसरा बदमाश तेजी से दुकान के अंदर गया और विजय पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद उनकी ओर दो झोला फेंका। कहा कि इसमें सारा माल भर दो। स्थानीय दुकानदारों ने तीसरे बदमाश को हथियार के साथ अंदर जाते देख लिया था। जिसके बाद दुकानदार पकड़ो-पकड़ो चिल्लाने लगे। विजय के एक रिश्तेदार की दुकान ठीक सामने है। वे भी दौड़े तो सभी लुटेरे दुकान से निकल कर बाइक पर बैठने लगे। इस बीच दुकानदारों ने पथराव शुरू कर दिया तो लुटेरे गोलियां चलाने लगे। सभी लुटेरों ने मास्क और हेलमेट पहन रखा था। पांच लंबे कद के थे, जबकि एक उनसे छोटा था। सभी की आयु 22-24 वर्ष बताई जा रही है। भागने के क्रम में छोटे कद वाले का मास्क गिर गया था। पुलिस को अमित पैलेस अपार्टमेंट के पास लगे सीसी कैमरे के फुटेज में आरोपित हथियार के साथ दिखे हैं।
लुटेरों के लगातार निशाने पर हैं ज्वेलरी दुकान
राजधानी में सोना लुटेरों के निशाने पर है। शास्त्रीनगर के शिवपुरी में भले ही अपराधी लोगों की सक्रियता से अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन इसके पूर्व भी शिवपुरी और अशोक पुरी में दो आभूषण की दुकान में लूट की वारदात हो चुकी है। वर्ष 2024 के बीते दो माह में कोतवाली क्षेत्र में कारोबारी को गोली मारकर सोना लूट, गौरीचक, खुसरूपुर और बहादुरपुर थाना क्षेत्र में तीन ज्वेलरी दुकान में लूट और डकैती की घटना हुई है। दुकानों में हुई लूट मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी व कोतवाली क्षेत्र में सोना लूट मामले में एक अपराधी के दबोचे जाने का दावा किया गया। इसके बाद भी कोतवाली क्षेत्र में लूट का एक ग्राम सोना भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी।