पटना ब्‍यूरो। राजधानी के खिलाडिय़ों का अब वर्षा के मौसम में भी पांव नहीं थमेगा। पाटलिपुत्र खेल परिसर की तरह मोइनुल हक स्टेडियम में क्रिकेटरों के लिए इनडोर मैदान होगा। इससे खासकर रणजी खिलाडिय़ों को आफ सीजन में घर बैठने या दूसरे राज्यों की ओर रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने मुंबई में आयोजित राज्य खेल संघों के साथ बैठक में इनडोर अकादमी के लिए हामी भर दी है। इसमें उत्तर-पूर्व के राज्यों, जम्मू-कश्मीर के साथ पटना को भी शामिल किया गया है।

मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए इसी वर्ष मार्च में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने बीसीसीआइ से लीज पर लंबे समय कि लिए मैदान लिया है। लोकसभा चुनाव के कारण निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हो सकी थी। इसमें कैंटीन, पांच सितारा होटल जैसे कमरों की सुविधा के साथ खिलाडिय़ों के लिए दो विकेट और दिन-रात में इनडोर-आउटडोर अभ्यास की सुविधा होगी। परिसर में उन्नत तकनीक वाला क्लब हाउस, कार्पोरेट बाक्स, बीसीसीआइ अध्यक्ष/सचिव बाक्स, मेंबर्स गैलरी, कैंटीन और पांच सितारा सुविधाओं वाले 50 से 60 कमरे होंगे।

पटना में होंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

स्टेडियम में घरेलू और बाहरी दोनों टीमों के लिए ड्रेङ्क्षसग रूम, फिजियो मसाज रूम, मनोरंजन और जलपान के लिए स्थान होगा। इनडोर क्रिकेट प्रैक्टिस एरीना, स्विङ्क्षमग पूल। इन बदलावों के बाद आइपीएल जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं के साथ बिहारवासियों का दोबारा घर में अंतरराष्ट्रीय मैच देखने का सपना पूरा होगा।