पटना (ब्यूरो)। पर्यटन केंद्रों पर लिखा आपका लेख आपको एक लाख रुपये तक का इनाम जिता सकता है। इसके अलावा भी हजारों रुपये के इनाम प्रतिभागियों को दिए जाएंगे। राज्य के पर्यटन केंद्रों के प्रति लोगों की अभिरुचि जगाने और उसके संवर्धन के लिए पर्यटन विभाग ने लेख लेखन प्रतियोगिता शुरू की है। यह प्रतियोगिता 25 नवंबर से शुरू हो गई है जो 14 दिसंबर को समाप्त होगी। प्रतिभागी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पर्यटन से जुड़े विविध विषयों पर दीर्घ और लघु लेख लिख कर www.tourism.bihar.gov.in पर भेज सकते हैं। विभाग की वेबसाइट पर पूरी विषय सूची दी गई है।
लघु लेख की सीमा 100-200 शब्दों तक होनी चाहिए
पर्यटन विभाग के अनुसार, लघु लेख की सीमा 100-200 शब्दों तक होनी चाहिए वहीं दीर्घ लेख 400-500 शब्दों तक लिखा जा सकेगा। प्रतिभागी लघु लेख लेखन, दीर्घ लेख लेखन या दोनों प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे किसी भी श्रेणी में एक ही विषय की एक से अधिक प्रविष्टियां जमा न करें, ऐसा करने से प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 15 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। उन्हें एक वैध आयु पहचान प्रमाण भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके साथ प्रतिभागियों को अपना नाम, ईमेल, टेलीफोन नंबर और डाक का पता साझा करना होगा।
अंग्रेजी और हिंदी के लिए अलग-अलग विजेता
अंग्रेजी और हिंदी दोनों खंडों से दीर्घ और लघु लेखन के लिए अलग-अलग विजेता का चयन किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के लिए एक लाख, द्वितीय पुरस्कार के लिए 75 हजार और तृतीय पुरस्कार के लिए 50 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। वहीं सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रत्येक पांच प्रतिभागियों को ढाई-ढाई हजार रुपये दिए जाएंगे।