पटना ब्‍यूरो। पटना में सिवरेज का पानी बिना ट्रीट किये नाले में बहाया जा रहा है। फिर यही पानी गंगा में जाकर उसे भी प्रदूषित करती है। यह सिलसिला तब है जब शहर में छह एसटीपी अस्तित्व में हैं। लेकिन इसमें दीघा और कंकड़बाग एसटीपी अभी तक ऑपरेशनल नहीं है। अगर यह दोनों प्लांट ऑपरेशनल हो जाती है तब रोजाना सिवेज ट्रीटमेंट की कैपेसिटी 120 एमएलडी तक बड़ जायेगी।

पटना में एसटीपी की कैपेसिटी से अधिक सिवेज पर डे रिलीज

पटना में सिवेज की बात करें तो बुडको सूत्रों के अनुसार एसटीपी की क्षमता से अधिक सिवेज पर डे होती है रिलिज। पटना में फिलहाल चार एसटीपी ऑपरेशनल हैं जिसकी कुल क्षमता 200 एमएलडी है। लेकिन पटना में प्रत्येक दिन सिवेज वाटर चार से पांच सौ एमएलडी के करीब रिलीज होता है। जो नाला से होते हुए गंगा में जाती है।

पटना में 1.25 लाख घरों में 65269 घर ही छह एसटीपी से कवरअप

पटना में 2021 के डेटा के अनुसार 1.25 लाख घर है। लेकिन अभी जो एसटीपी लगाए गए हैं वे 65269 घरों को ही कवर अप कर पाते हैं। यानी पटना के आधो घरों को फिलहाल एसटीपी कवरअप कर ही नहीं पाता है। जिसके चलते नाला का पानी बिना ट्रीटमेंट के गंगा में जा रही है।

दीघा और कंकड़बाग एसटीपी अभी तक ऑपरेशनल नहीं

पटना में अभी तक कुल छह एसटीपी हैं। जो कि बेउर , सैदपुर, करमलीचक , पहाड़ी, दीघा और कंकड़बाग में लगाए गए हैं। लेकिन इनमें चार ही एक्टिव हैं। दीघा और कंकड़बाग एसटीपी अभी तक ऑपरेशनल नहीं है। बुडको सूत्रों के अनुसार इसे 2023 में ही ऑपरेशनल हो जाना था। लेकिन यह अभी तक नहीं हो पाया है। दोनों के चालू हो जाने से 120 एमएलडी कैपेसिटी का इजाफा होगा।

छह हजार करोड़ से अधिक की योजनाएं हैं

बिहार में नमामि गंगा से जुड़ी 6356.88 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही है। कई जगह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहले बना दिए गए और सीवर लाइन बाद में बनाई जा रही है। पटना शहर में 1097 किमी सीवर लाइन तथा 350 एमएलडी क्षमता की छह सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है।

-दीघा और कंकड़बाग सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट अभी तक ऑपरेशनल नहीं
- पटना में दो सौ मिलियन लिटर पर डे सिवेज ट्रीट करने की क्षमता है, जबकि इससे कहीं अधिक सिवेज गंगा में बह रही है
-दीघा और कंकड़बाग एसटीपी के ऑपरेशनल होने के बाद 120 एमएलडी कैपेसिटी का होगा इजाफा
-200 एमएलडी सिवेज बिना ट्रीट के नाला और फिर गंगा में बहाई जा रही है
-65269 घरों को छह एसटीपी से कवरअप किया जाता है

एसटीपी और नेटवर्क पर आया था टोटल कोस्ट करोड़ में
-बेउर 93.94
-करमलीचक 90.96
-सैदपुर 201.57
-पहाड़ी 197.79
पहाड़ी एसटीपी नेटवर्क- 372.75

एसटीपी नेटवर्क पर आया था कोस्ट करोड़ में
-बेउर नेटवर्क 394.89
-सैदपुर एसटीपी नेटवर्क- 426.71
-कंकड़बाग एसटीपी नेटवर्क - 284.39

-दीघा नेटवर्क एंड एसटीपी- 836.44
कंकड़बाग एसटीपी और नेटवर्क- 588.87
-करमलीचक एसटीपी और नेटवर्क कोस्ट- 284.39

वर्जन

पटना में बारिश के पानी के लिए अलग से जगह-जगह पर माइक्रो सिवरेज प्लांट बनाए गए हैं। घरों के पानी के लिए भी फिलहाल चार एसटीपी ऑपरेशनल है। दीघा और कंकड़बाग को भी ऑपरेशनल किया जाना है।
विवेक कुमार
पीआरओ बुडको