पटना ब्‍यूरो।
पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने के नजदीक एक निजी विद्यालय में यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 15 वर्षीय नाबालिग छात्र द्वारा शिक्षक पर यौन उत्पीडऩ के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। घटना के बाद से स्कूल मैनेजमेंट पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने आरोपी केमेस्ट्री टीचर रनेश झा को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार एक महीना पहले 10वीं के एक छात्र का कथित तौर पर टीचर रनेश झा ने सेक्सुअल हैरासमेंट किया था। जिसके बाद बच्चे ने यह बात अपने परिजनों को बताई। लेकिन हैरानी की बात यह है कि मामले में एक्शन लेने की बजाय स्कूल मैनेजमेंट ने समझौता कराने पर जोर दिया। बच्चे और उसके परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। जबकि टीचर और स्टूडेंट को एक महीने के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया।

टीचर के कहने पर कुछ लड़कों ने छात्र की पीटाई की


एक महीने बाद जब टीचर वापस आया तब बच्चे की शिकायत को वह अपमान के तौर पर लेता है। उसने अब बच्चे को तरह-तरह से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उसने अब सीधे तौर पर बच्चे से कुछ न कह कर अन्य छात्रों से उसे टीज करने लगा। उक्त शिक्षक के कहने पर स्कूल के ही कुछ बच्चों ने उस छात्र की पीटाई कर दी। जिसके बाद यह मामला थाना पहुंच गया।

पुलिस ने टीचर को किया डिटेन


शिकायत के बाद बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने टीचर को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस मामले में बच्चे के पेरेंट्स की शिकायत पर केस दर्ज की जा चुकी है। पेरेंट्स ने बताया कि शिक्षक ने बाथरूम में ले जाकर छात्र से दुराचार करने का प्रयास किया था। पुलिस मामले की विभिन्न बिंदु से जांच कर रही है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधक भी सवालों के घेरे में हैं और पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है।

स्कूल मैनेजमेंट ने पहले जानकारी से इनकार किया


इस मामले में जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने स्कूल मैनेजमेंट से बातचीत की तो पहले तो उन्होंने कहा कि यह मामला बच्चों के बीच मारपीट से जुड़ा है। जब टीम ने एक महीना पहले शिक्षक के यौन उत्पीडऩ से जुड़े सवाल किए तो स्कूल मैनेजमेंट का कहना था कि तब मामला सेटल हो गया था। बता दें कि इसी स्कूल की शिक्षिका पर लगभग छह वर्ष पूर्व एक छात्र से कुकृत्य करने का आरोप लगा था। इस मामले में बुद्धा कालोनी थाने में प्राथमिकी हुई थी। मां से शिकायत करने पर बेरहमी से पीटा गया था। छात्र की मां ने चिकित्सकीय जांच की पर्ची भी लगाई थी।

वर्जन
वह लड़का झगड़ालु टाइप का है। उसकी हमेशा अन्य बच्चों से झगड़ा होता था। यह मामला एक महीना पहले का है। तब मामला सेटल हो गया था। उसकी मां के कहने पर बच्चे का सेक्शन बदल दिया गया था। इस मामले में सच्चाई जल्द सामने आयेगी। स्कूल प्रशासन पूरी तरह से निर्दोष है और हम पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं।
शिव बिहारी राय
डायरेक्टर, बीडी पब्लिक स्कूल

::::::::

डीएसपी का वर्जन
सेक्सुअल हैरासमेंट का मामला बीडी पब्लिक स्कूल से आया है। टीचर को डिटेन किया गया है। इस मामले मेें शिकायत दर्ज की गई है। विधि सम्मत कार्रवाई जारी है।
कृष्ण मुरारी प्रसाद
एसडीपीओ लाईन ऑडर 1