पटना ब्‍यूरो। Patna News: ऑनलाइन सट्टेबाजी और गैम्बलिंग को लेकर पटना में एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है। क्योंकि पटना के बहुत सारे ऐसे एरिया हैं जो सट्टेबाजी और ऑनलाइन गैम्बलिंग का एपिक जोन बनता जा रहा है। उसमें मीठापुर एरिया के अलावा बुद्धा कॉलोनी थाना एरिया में इस प्रोफेशन में लड़कों की अच्छी-खासी दिलचस्पी देखी जा सकती है। रुपसपुर और दानापुर में भी जगह-जगह ऑनलाइन गैम्बलिंग का हॉट-स्पॉट बनते जा रहा है। सवाल है कि इसमें कौन लोग शामिल हो रहे हैं। क्यों शामिल हो रहे हैं और क्या उनका अपराध के किसी और नेक्सस से भी संबंध है और इस मामले में पुलिस कितना गंभीर है।

नाबालिग बन रहे ऑनलाइन गैम्बलर

रामकृष्ण नगर में रहने वाली एक महिला ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उनका बेटा अभी नौवीं क्लास का छात्र है। उसे पैकेट खर्च के लिए कुछ पैसे देती थी। लेकिन अचानक उसके पॉकेट खर्च बढऩे लगे तो संदेह हुआ। फिर उसके फोन को चेक किया तो पता चला कि उसने आनलाइन गैम्बलिंग एप अपने फोन में रखे हुआ था। इसमें उसके स्कूल के कुछ दोस्त भी शामिल थे। जो उससे ऑनलाइन जुड़े हुए थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल एडमिन से भी की थी।

क्या है आनलाइन गैम्बलिंग


जब आप इंटरनेट लिंक, वेबसाइट या मोबाइल एप पर अपने पैसों को दांव पर लगाते हैं। तो इसे ऑनलाइन गैम्बलिंग या ऑनलाइन जुआ कहते हैं। इसमें पोकर, ब्लैकजैक, स्लॉट मशीन और कई अन्य तरह की सट्टेबाजी शामिल हैं। जब कोई ऑनलाइन जुआ खेलता है तो आपके सामने एक कंप्यूटर प्रोग्राम या एक व्यक्ति हो सकता है।

शुरू में फ्री गेम खेलने का प्रलोभन

]नए यूज़र्स को ऑनलाइन जुए की ओर आकर्षित करने के लिए शुरू-शुरू में उन्हें फ्री गेम खेलने की पेशकश की जाती है और सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें टारगेट किया जाता है। एप को इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है कि जुआ खेलने वाले लंबे समय तक खेलते रहें। वो खेल के दौरान इससे पूरी तरह चिपके रहते हैं।

केस नं 1
रुपसपुर में की थी रेड
पटना के रूपसपुर में 7 जुलाई को पुलिस ऐसे ही एक ऑनलाइन जुआ के अड्डा पर रेड कर दस लोगों को अरेस्ट की थी। यहां से पुलिस ने 10 लैपटॉप और 4 लाख कैश भी बरामद किया था। जिसके बाद पता चला था कि यहां से न केवल ऑनलाइन जुआ खेला जा रहा था बल्कि पटना में यंग युवाओं को मैन्यूली जोड़ा भी जा रहा था। इसमें कुछ लोग फिल्ड वर्क करके भी लड़कों को ऑनलाइन जुआ के लिए अपने नेटवर्क से जोड़ भी रहे थे।

केस नंबर 2
चीना कोठी से चार को दबोचा था
बुद्धा कॉलोनी थाना ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन जुआ के अड्डे के तौर पर पटना में एपिक सेंटर के तौर पर अपनी पहचान बना रहा। खासकर चीना कोठी एरिया में 31 जनवरी को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ के अड्डे से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों के पास से गेसिंग कोड, टोकन मनी के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक सामान की बरामदगी हुई थी।

केस नंबर 3
जोड़ते थे स्कूली बच्चों को
जनवरी में ही बुद्धा कॉलोनी थाना एरिया के गोलघर तिराहा के पास गैम्बलिंग के धंधे में शामिल तीन लड़कों को गिरफ्तार किया था। यह लोग अपने धंधे के विस्तार के लिए स्कूली लड़कों को अपने साथ जोड़ते थे।

वर्जन
जो भी इस तरह के एरिया है। उसके बारे में पुलिस जानकारी के बाद कार्रवाई करती है। अगर अब भी यहां मामला चल रहा है और किसी के संज्ञान में है तो वो पुलिस को जानकारी दे सकते हैं।
-चंद्रप्रकाश, पटना सिटी एसपी