पटना ब्‍यूरो। सड़क पर बहते पानी दिन में तो उनके घरों तक में घुस आता है। लेकिन मुहल्ले वासियों के अलावा इस बारे में न तो स्थानीय प्रशासन का ध्यान जाता है और न ही नगर निगम को इससे कोई मतलब है। उर्मिला कहती हैं कि इस बार उन्हें नहीं पता कि वे बारिश शुरू होने पर कहां जायेंगी।

एक साल में स्थिति बद से बदतर हुई

पंचबटी नगर के इस मुहल्ले में यह हाल पिछले एक साल से है। सड़कों पर लगातार पानी जमा होने से गली की सड़के भी पूरी तरह से टूट फूट गई है। इसका असर आसपास के घरों और यहां पर रहने वाले लोगों पर भी देखा जा सकता है।

लिंकड सारे गलियों मे सुबह शाम गंदे बजबजाते हैं नाले

वार्ड 47के पंचवटी नगर के थ्री एक्स गली जी वर्षों से रोड का इंतिजार कर रहा है । इस भीषण गर्मी मे भी नाली के पानी से भरा रहता है इस गली से लिंकड सारे गलियों मे सुबह शाम गंदे बजबजाते नाले के पानी से भरा रहता है सिर्फ दिखाबे के लिए एक दो चेम्बर सफाई कर गंदगी छोड़ दिया जाता है जो शाम होते हीं पानी के साथ वापस चेम्बर मे चला जाता है ।

नाले की फिर से लेवलिंग कर हो निमार्ण

नाले का पानी सुबह शाम नाले का पानी सड़क पर आते हीं घरों मे घूंस जाता है । वर्षों से यहाँ के वासिन्दे जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं जिसे लेकर आज पाटलिपुत्रा नगर विकास समिति के तत्वाधान मे लोगों ने प्रदर्शन भी किया । इन सभी की सम्मिलित मांग है जल्द से जल्द इस गली मे सड़क का निर्माण के साथ साथ गली नाली का पुन: लेवलिंग कर निर्माण कराया जाये ।

लोगों का कोर्ट

1 यहां पर हालात बहुत ही खराब है। लेकिन निगम का कभी ध्यान इस ओर नहीं गया। पता नहीं इस प्रोबलेम से कब मिलेगा छुटकारा। निगम को हमारी दिक्कतों की ओर जल्द ध्यान देना चाहिए।
उर्मिला देवी
पंचबटी नगर वार्ड 47

2 अभी से जब पानी सड़क पर है। तब बारिश में क्या हाल होगा। यह सोचने वाली बात है। बारिश के पहले हर हाल में इसे ठीक कराना होगा नहीं तो लोग अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर होंगे।
आशुतोष कुमार
पंचबटी नगर पटना वार्ड 47

3 नाले का चैम्बर से पानी उपर आ रहा है और पूरे गली की सड़क को डुबा दिया है। तभी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है तब यह हैरानी की जरूरत बात है।
शशिकांत
पंचबटी नगर वार्ड 47

4 हमने लोकसभा चुनाव से पहले भी इस मामले को उठाया था। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यह मामला अगर सोल्व नहीं हुआ तो बारिश में लोगों की तकलीफें और बढ़ जायेगी।
पंकज पोद्यार
पंचबटी नगर लोक रेसिडेंट
पटना