पटना ब्‍यूरो।

डीएम चंद्रशेखर सिंह द्वारा सचिव को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल सोसाइटी स्थित सीसीटीवी कैमरों को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आईसीसीसी से जोडऩे के लिए विधिवत प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। इस काम को सहायक पुलिस अधीक्षक तथा पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए समपन्न करना होगा।

एक्सटेंशन के लिए 5 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण

पाटलीपुत्र बस स्टैंड का एक्सटेंशन किया जाना है। इसको लेकर पांच एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है.यह मामला डीएम चंद्रशेखर सिंह के संज्ञान में लाया गया है। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के विस्तार हेतु अधिगृहित होने वाले अतरिक्त पांच एकड़ भूमि पर आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाना है। डीएम ने बताया है कि जमीन अधिग्रहण का काम इस वर्ष के नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा। भूमि से संबंधित एसआईए का अंतिम प्रतिवेदन अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान, पटना से पूर्व में ही प्राप्त हो गया है। अधिग्रहण की अग्रतर कार्रवाई जारी है। डीएम डॉ। सिंह द्वारा सचिव, पीबीटी को संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया हैं।

यात्रियों के सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी

यात्रियों के लिए पेयजल एवं शौचालयों की उपलब्धता, ड्राईवर डॉर्मिटरी तथा शौचालय के रख-रखाव, उपयोग एवं नियंत्रण, सुरक्षा कार्यों हेतु मानव बलों की प्रतिनियुक्ति, सीसीटीवी से निगरानी, साफ-सफाई, सुरक्षा कार्य, बुडको द्वारा कराए जा रहे योजना अंतर्गत अवशेष कार्यों में प्रगति इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई। बस एवं ऑटो एसोसिएशन तथा अन्य संघों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव तथा जानकारी दी गई। मुख्य भवन एवं टर्मिनल बिल्डिंग मिलाकर वर्तमान में 76 शौचालय क्रियाशील है। साथ ही 35 यूरिनल, 20 ड्रिंकिंग वाटर स्थल एवं 08 स्नानघर स्थल है। डीएम डॉ। सिंह ने कहा कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल परिसर के आगमन एवं प्रस्थान स्थान पर पर्याप्त मात्रा में शौचालय, बाथरूम तथा यूरिनल की व्यवस्था रहनी चाहिए। इन शौचालयों तथा अन्य सुविधाओं का नियमित तौर पर मॉनिटरिंग एवं मरम्मति करने का निर्देश दिया गया।


हमेशा अपडेट हो पीबीटी वेबसाईट

डीएम ने पीबीटी के वेबसाईट को पूर्ण रूप से फंक्शनल रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि वेबसाईट को समय-समय पर अपडेट किया जाए ताकि यात्रियों को अद्यतन सूचना मिले। उन्होंने वेबसाईट के होस्टिंग नवीनीकरण एवं ऑपरेशन तथा मेंटेनेन्स पर नियमित तौर पर ध्यान देने का निदेश दिया।

थर्ड गेट से छोटे वाहनों का संचालन

पीबीटी निर्माण योजना अंतर्गत बुडको से निर्मित तृतीय गेट से तत्काल छोटे वाहनों का संचालन कराए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया हैं। छोटे वाहनों में ऑटो और फोर व्हीलर शामिल होंगे।

डिस्पले बोर्ड और इन्क्वायरी काउण्टर

डीएम डॉ। सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में डिस्पले बोर्ड तथा इन्क्वायरी काउण्टर रहना चाहिए। प्रमुख स्थलों पर यात्री-किराया की सूची का प्रदर्शन किया जाए ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।