पटना ब्‍यूरो।हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि पार्किंग की स्ट्रेंथ कितनी होगी। जबकि जंक्शन के पास ही मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण चल रहा है। इसका काम लगभग 35 प्रतिशत पूरा भी हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। पार्किंग का निर्माण पूरा हो जाने के बाद पटना जंक्शन जाने वाले वाहन चालकों को सहूलियत होगी। उन्हें पार्किंग के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। वहीं जंक्शन पर लगने वाले जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।

दोनों ब्लॉक में लगेंगी कुल 156 कारें


पटना जंक्शन पर बन रहे मल्टी लेवल कार पार्किंग के ब्लॉग ए में 96 तो ब्लॉक बी में 60 कारें पार्क की जा सकेंगी। वहीं इस योजना पर 2629 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी को नौ महीने में निर्माण कार्य पूरा करना था। उम्मीद है कि 2024 के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

ऑटो पार्किंग को किया जायेगा मोडिफाई


पटना जंक्शन के पास स्थित एक अन्य मल्टी लेवल ऑटो पार्किंग को भी जल्द मोडिफाई किया जाएगा। अभी तक वहां पर बहुत कम गाडिय़ां पार्क होती हैं। वहां पर ऑटो वालों का एनक्रोचमेेंट को भी जल्द खत्म कर उसे ऑपरेशनल बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।

जंक्शन पर जाम से मिलेगी मुक्ति


पटना जंक्शन के पास सबसे ज्यादा लोगों का फुटफॉल रहता है। इस एरिया में जंक्शन, महावीर मंदिर, बुद्धा स्मृति पार्क सहित कई शॉपिंग कॉम्लेक्स भी हैं। इस वजह से लोगों को गाडिय़ों को पार्क करने के लिए जूझना पड़ता है। इसके चलते इस एरिया में मल्टी लेवल पार्किंग की जरूरत आन पड़ी है। बुडको सूत्रों के अनुसार पटना शहर में ऐसे कई एरिया हैं जहां पर जमीन की कमी की वजह से मल्टी लेवल पार्किंग बनाने को लेकर विचार चल रहा है।

पार्किंग शुल्क का फिलहाल निर्धारण नहीं


इन मल्टी लेवल पार्किंग में वाहनों को पार्क करने पर क्या चार्ज लगेगा इसे बारे में अभी दर का कोई निर्धारण नहीं हुआ है। लेकिन यह पहले घंटे के लिए 40 रुपये से लेकर 80 रुपये के बीच तक हो सकता है। इसके बाद फिर प्रति घंटे के हिसाब चार्ज बढ़ते जाएंगे। वहीं इन मल्टी लेवल पार्किंग में शौचालय के साथ पानी की भी व्यवस्था होगी। जो पार्किंग चार्ज के साथ निशुल्क हो सकती है। पटना जंक्शन एरिया में ऐसे कई पार्किंग की जरूरत काफी लम्बे समय से महसूस की जाती रही है। ऐसे में लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत हो सकती है।