पटना ब्‍यूरो।

एक युवती सेल्फी लेने के चक्कर में गांधी सेतु से नीचे गंगा नदी में गिर गई। लड़की के गिरते ही भद्र घाट पर तैनात एसएसबी के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद युवती की जान बचा ली। वही आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। बताया जाता है कि नालन्दा की रहने वाली नीतू कुमारी पटना में रहकर बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए तैयारी करती है। पटना के महात्मा गांधी सेतु पर वो सेल्फी लेने पहुंची थी जिसके बाद गंगा नदी में गिर गई। जिसकी जान एसएसबी के जवानों ने बचा ली।

परीक्षा के बाद पहुंची थी गंगा देखने


पटना में सेल्फी लेने के दौरान 24 साल की नीतू गांधी सेतु से नीचे गिर गई। वह करीब 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरी थी। जैसे ही नीतू पानी में गिरी वह बचाने के लिए चिल्लाती रही। मौके पर तैनात एसएसबी के जवान उसे बचाने के लिए गंगा नदी में सेफ्टी जैकेट और नाव के साथ उतरे। फिर नीतू का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया।

बेहोश हो गई नीतू


नीतू को जब एसएसबी जवानों ने गंगा से निकाला। तब तक वह होश में थी। लेकिन जैसे ही उसे बोट में ले कर जवान नदी से बाहर निकले नीतू बेहोश हो गई। उसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लड़की नालंदा की रहने वाली थी। वो पटना में सिपाही की परीक्षा देने आई थी। रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है। नीतू को यकीन नहीं हो रहा था कि वह बच भी सकती है। क्योंकि वह मौत के मुंह से बाहर निकल कर आई थी।

सब इंस्पेक्टर अजीत ने बचाई जान


नीतू को बचाने के लिए सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार गंगा नदी में उतरे। उनके साथ उनकी पूरी टीम भी थी। सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार जडेजा ने बताया कि वह गुजरात के रहने वाले हैं। उनकी ड्यूटी बुधवार को गांधी सेतु पर लगी थी। उन्होंने अचानक सेतु से एक लड़की को नदी में गिरते हुए देखा। लड़की को गिरता देख टीम के साथ सेफ्टी जैकेट और वोट लेकर बीच गंगा में पहुंचे और लड़की को बाहर निकाला। लड़की को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।