पटना ब्‍यूरो।

रविवार को पटना क्षेत्र में तीन हत्याएं हुई थीं। वहीं सोमवार को भी पटना में अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन लोगों की अलग-अलग तरीके से हत्या कर दी गई है। फतुहा में पोते ने अपने 70 वर्षीय दादा की सोते समय गोली मार कर हत्या कर दी है। तो पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय युवक के घायल होने की सूचना पुलिस को सोमवार को तड़के सुबह मिली। पुलिस जब युवक को हॉस्पिटल लेकर जा रही थी तभी रास्तें में ही युवक दम तोड़ देता है। युवक की पहचान मो। हुसैन उर्फ राजू के रुप में की गई है। वहीं पीरबहोर थाने की पुलिस ने महेंद्रूघाट से सब्जी विक्रेता मिथिलेश ठाकुर (30) का शव बरामद किया।

अननोन लेडिज के बुलावे पर गया था राजू


सितामढ़ी का रहने वाला मो। हुसैन उर्फ राजू राजीव नगर में किराये के मकान में रहता था। वह कैब ड्राइवर था। उसकी हत्या सिर पर हमला कर की गई थी। उसकी बॉडी एयरपोर्ट के मुशहरी टोला के पास मिली थी। पुलिस को उसके पास से कुछ रिंच और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले हैं। पहले लोगों ने उसके चोर होने की आशंका जताई। पुलिस के लिए यह यकीन करना मुश्किल हो रहा था। एयरपोर्ट थाना एसएचओ ने बताया कि दोपहर तक उसकी पहचान हो गई। वह राजीव नगर में अपनी पत्नी के साथ रहता था। पत्नी ने पुलिस को बताया है कि वह बेउर में एक प्राइवेट कैब को चलाता था। रविवार की देर रात दो बजे के आसपास किसी महिला के बुलावे पर वह एयरपोर्ट एरिया में गया था।

एक्सट्रा मैरीटल अफेयर का संदेह

पुलिस पहले इस मामले में चोर के एंगल से जांच कर रही थी। लेकिन बॉडी की पहचान होने के बाद इसमें नई कहानी सामने आ गई है। अब पुलिस इस मामले को एक्सट्रा मैरीटल अफेयर का मामला मान रही है। पुलिस के अनुसार मुसहरी टोला इलाके के ही किसी महिला के बुलावे पर वह गया था। पुलिस मृतक के मोबाइल के सीडीआर की जांच कर रही है।

वर्जन


यह एक्सट्रा मैरीटल अफेयर का मामला प्रतीत हो रहा है। एफएसएल टीम ने मौके से सारे साक्ष्य कलेक्ट किए हैं। पुलिस मृतका के मोबाइल सीडीआर से उक्त लेडी का पता लगा रही है जिसके बुलावे पर राजू वहां गया था।
पीटर, एयरपोर्ट थाना एसएचओ

दादा ने पैसा देने से किया इनकार तो पोता ने मारी गोली
वहीं फतुहा थाना क्षेत्र के आरिर्या टोला कोल्हर एरिया में बुजुर्ग सर्वी यादव की हत्या उनके ही पोता नीरज कुमार ने कर दी। पोते ने देर रात दो बजे के सीने में दो गोली मार करी दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पोता नीरज को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पुत्र राजकुमार यादव ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। लोकल सोर्सेज के अनुसार नीरज ने अपने दादा से कुछ पैसे की मांग की थी। लेकिन दादा ने पैसे देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था। जिसके बाद नीरज ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है। फतुहा डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने पोता को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें प्रापर्टी का इश्यू भी आ रहा है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच की है। हत्या मामले में क्या किसी और की भूमिका थी इसकी भी जांच की जा रही है।


::::::::::::::::::::::::::
सब्जी विक्रेता की हत्या कर गंगा में फेंका शव

-गर्दन में लपेटा मिला गमछा, शरीर पर नहीं दिखे चोट के निशान
-एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य किए एकत्र, सभी पहलुओं पर छानबीन जारी
-दलदली इलाके में किराये पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहते थे मिथलेश

पीरबहोर थाने की पुलिस सोमवार की सुबह महेंद्रूघाट से सब्जी विक्रेता मिथिलेश ठाकुर (30) का शव बरामद किया। उसके गर्दन में गमछा लपेटा मिला। हालांकि, शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखे। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी की है। थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि प्रथम²ष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। वैज्ञानिक एवं तकनीकी पद्धतियों से मामले की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर छानबीन जारी है।

रविवार की रात से था लापता


मूलरूप से वैशाली जिले के रहने वाले मिथिलेश ठाकुर गांधी मैदान थानांतर्गत दलदली इलाके में किराये पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहते थे। वह अंटा घाट पर सब्जी की दुकान लगाते थे। रविवार की रात घर नहीं लौटे तो स्वजन खोजबीन करने लगे। इस बीच सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे महेंद्रूघाट के पास गंगा किनारे जेपी गंगा पथ के 20 नंबर पिलर के पास शव की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर शव बरामद किया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ में रहे अन्य सब्जी विक्रेताओं ने शव की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने घरवालों को सूचना दी।
------------
हत्या या हादसा, दोनों पर जांच


बताया जाता है कि शव काफी फूल चुका था। चेहरा पहचानने में परेशानी हो रही थी। गर्दन में गमछा तो लपेटा हुआ था, मगर गला दबाए जाने के निशान नहीं मिले। ऐसे में माना जा रहा है कि शव फूल जाने के कारण निशान पता नहीं चल पा रहा अथवा हादसे में जान चली गई। यह भी संभव है कि रात में गंगा किनारे मिथिलेश से छीना-झपटी की गई और विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी, फिर शव को गंगा में फेंक दिया। पुलिस दोनों ही ङ्क्षबदुओं पर छानबीन कर रही है। देर शाम तक स्वजन की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली थी।