पटना ब्‍यूरो।

इस मामले में बिहार का प्रदर्शन मई माह में ओवर ऑल कंट्री बेस्ड बात करें तो पांचवी रहा है। वहीं जून माह में इस प्रदर्शन में और सुधार हुआ है। ईओयू ने साइबर क्राइम के मामले में जून माह में अपनी स्थिति को और सुधार करते हुए राशि होल्ड कराने के मामले में ओवर ऑल कंट्री बेस्ड लेवल पर तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। जून माह में 8.65 करोड़ की राशि ईओयू और साइबर क्राइम यूनिट ने होल्ड कराई है जो कि कुल टोटल क्लेम राशि का 26.60 प्रतिशत है।

12035204 करोड़ रुपये रिफंड कराए गए

ओवर ऑल बिहार के लोगों को मई माह में 1289854 लाख रुपये रिफंड कराए गए हैं। वहीं आपसी समझौते से भी साइबर सेल लोगों के पैसे को रिफंड कर रहा है। मई माह में 10745350 करोड़ रुपये आपसी समझौते के तहत ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए लोगों को लौटाया गया है। सेल सेल ने मई माह में टोटल 12035204 करोड़ रुपये रिफंड कराया है। वहीं इस मामले में और भी राशि रिफंड कराने के लिए ईओयू और साइबर सेल के अधिकारी लगातार इस मामले में बैठक कर केसों की समीक्षा कर रहे हैं।

मई जून माह में 158679 लोगों ने 1930 पर किया कॉल

साइबर सेल के डेटा के अनुसार मई और जून माह में 158679 लोगों ने 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल के अनुसार कॉल करने वाले 99 प्रतिशत लोगों को जवाब दिया गया।

ऑपरेशन साइबर प्रहार के तहत 58 साइबर स्कैमर्स अरेस्ट

साइबर सेल और ईओयू की ओर से साइबर क्राइम के मामले में 6 हॉट स्पॉट जिलों में 7 दिवसीय ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें 58 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

वर्जन
साइबर फ्रॉड के शिकार हुए लोगों की राशि को रिफंड कराने के लिए बैंक के नोडल अधिकारियों से नियमित तौर पर बैठक की जा रही है। अधिकारियों को रिफंड का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
वैभव शर्मा
एसपी ईओयू