पटना ब्यूरो। पटना में गर्मी से लोगों का हाल बूरा है। उपर से मानसून की बेरूखी ने भी लोगों को परेशान कर रखा है। हयूमीडिटी युक्त गर्मी की वजह से लोगों को 45 डिग्री टाइप गर्मी का एहसास हो रहा है। हालांकि रविवार और सोमवार को पटना का औसत टेम्परेचर 35 डिग्री के ईद गिर्द रहा है।
उमश-गर्मी से परेशान पटनाइट्स छूट रहे हैं पसीना
पटना में रविवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। लेकिन यह बिल्कुल भी पर्याप्त नहीं था। इससे लोगों को कोई राहत भी नहीं मिली। पटना कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, सगुना मोड़ और राजा बाजार में रविवार को हल्की बारिश तो हुई लेकिन इससे गर्मी के हाल पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा। बारिश औसतन 2.4 मिलीमिटर रिकॉर्ड की गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मानसून पटना के साथ पूरे बिहार से किस तरह से रूठ गया है।
पटना में सामान्य से 25 प्रतिशत कम हुई बारिश
पटना में सामान्य से अभी तक 25 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। इसके चलते गर्मी के साथ ग्राउंड वाटर लेवल पर भी इसका असर पड़ रहा है। अभी तक जहां बोरिंग से अच्छी खासी पानी आने लगती है। वहीं जुलाई का पूरा महीना बीतने को है। इसके बाद भी बोरिंग हांफ रहे हैं। बहुत जगह सार्वजनिक हैंडपम्प पर भी इसका असर पड़ रहा है। ऑल ओवर स्टेट वाइज बात करें तो अभी तक 405.7 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी। लेकिन 302.5 मिलीमीटर ही अभी तक स्टेट वाइज बारिश रिकॉर्ड किया गया है।
टेम्परेचर कम होने के बाद भी 45 डिग्री वाली गर्मी का हो रहा है फिलिंग
पटनाइट्स को टेम्पेरचर कम होने के बाद भी 45 डिग्री टाइप गर्मी की फिलिंग आ रही है। दिन में तेज धूप की वजह से लोगों को हाफ रहे हैं तो हयूमिडिटी की वजह से पसीना लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग की ओर से इसका कारण भी बताया गया है। वायुमंडल में 60 से 70 प्रतिशत आद्रता की वजह से 45 डिग्री टाइप गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है।
मंगलवार को आंशिक बारिश की है संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आंशिक बारिश की संभावना है। इससे लोग कुछ राहत की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं अभी एक सप्ताह जिस बारिश और राहत की उम्मीद लोग कर रहे हैं। उस टाइप के झमाझम बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। जिससे हाल फिलहाल लोगों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। पटना में सोमवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया।